Unique Wedding Card Viral: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, लोगों के घरों पर शादी के कार्ड आ रहे हैं। हर कोई चाहता है कि उसका वेडिंग इंविटेशन कार्ड सुंदर और यूनिक हो। वहीं राजस्थान की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें न तो दूल्हा-दुल्हन की फोटो और न ही भगवान गणेश की जो हर कार्ड पर अमूमन होती ही है। बल्कि किसी और शख्सियत की तस्वीर है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आइए देख लें वायरल कार्ड की एक झलक जिसने मचाई सनसनी।
किसकी फोटो है कार्ड पर
आमतौर पर हिंदू धर्म में शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की फोटो लगाई जाती है। माना जाता है कि कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणपति का आहवान किया जाता है। लेकिन राजस्थान के एक कपल का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विघ्नहर्ता गणेश की फोटो के बजाए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को 4 करोड़ का घर गिफ्ट करने वाला चोर कौन? पुलिस ने बाहर निकाली आशिकी
कब है शादी ?
वायरल हो रहे शादी के कार्ड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई हुई है। वहीं कार्ड पर दुल्हन का नाम निशा और दूल्हे का नाम राजकुमार लिखा हुआ है। ये शादी गुरुवार यानी 13 फरवरी 2025 को होने वाली है। वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
इससे पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे कार्ड
ऐसा पहली बार नहीं है जब शादी के अनोखे कार्ड वायरल हुए हों। इससे पहले भी ऐसे कई कार्ड सामने आए हैं जो वायरल हो गए हैं। फिर चाहे वो अजीब नाम की वजह से हों या फिर डिजाइन की वजह से। जैसे एक कार्ड में दूल्हे का नाम हनुमान था तो दुल्हन का नाम कविता। वहीं एक और कार्ड है जिसमें एक साथ कई महापुरुषों के फोटो लगे हैं।
यह भी पढ़ें: टांके की जगह फेविकॉल लगाने वाली नर्स पर एक्शन, सरकारी अस्पताल में बड़ा ब्लंडर