---विज्ञापन---

Pushkar Mela 2024: मेले में पहुंचा 23 करोड़ का ‘अनमोल भैंसा’, देखने के लिए दूरदराज से पहुंच रहे लोग

Pushkar Mela 2024: 'अनमोल' मुर्रा नस्ल का भैंसा है, बताते हैं कि मुर्रा नस्ल की भैंसे काफी ज्यादा दूध देती हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 9, 2024 18:17
Share :

Pushkar Mela 2024: राजस्थान के अजमेर में पुष्कर मेला शुरू हो चुका है, ये 9 से 15 नवंबर तक चलेगा। यहां देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं, राज्य की संस्कृति और विरासत के प्रतीक इस मेले में ऊंट, भैंस और अन्य जानवर भी बिकते हैं। इस बार मेले में हरियाणा के सिरसा से आया एक भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भैंसे का नाम ‘अनमोल’ है।

दरअसल, मुर्रा नस्ल के इस भैंसे की कद-काठी और उसकी डाइट जबरदस्त है। बताया जा रहा है कि हर दिन उसके खाने पर करीब 1500 रुपये खर्च होते हैं। वह फल, काजू, बादाम खाता है। अपनी खास नस्ल के अलावा हाई क्‍वालिटी सीमन के लिए लोग दूरदराज से उसे देखने आ रहे हैं। ऊंचे दाम पर अनमोल के सीमन को खरीदकर ले जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे! दिल्ली NCR, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा फायदा

मालिक ने बताया परिवार का सदस्य है ‘भैंसा’

सिरसा के पशुपालक और ‘अनमोल’ के मालिक पलविंदर सिंह ने बताया कि हाल ही में मेरठ के एक पशु मेले में ‘अनमोल’ की कीमत 23 करोड़ रुपये लग चुकी है। पुष्कर में भी उनसे कई लोग इस भैंसे को खरीदने की पेशकश कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अनमोल मुर्रा नस्ल का शुद्ध भैंसा है। उसकी उम्र 8 साल है, वह बेहद शुद्व नस्ल का है, इसलिए उसकी कीमत अधिक है, उसके सीमन का यूज कर लोग कई लीटर दूध देने वाली भैस चाहते हैं। उनका कहना था कि अनमोल मारे परिवार की पहचान है, वह हमारे परिवार का हिस्सा है, मेरा भाई है। इसलिए अनमोल को हम कभी नहीं बेचेंगे।

मुर्रा नस्ल का भैंसा है ‘अनमोल’

बता दें इससे पहले मेरठ के एक पशु मेले में एक भैंसे की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये लगाई गई थी। वह भी मुर्रा नस्ल का भैंसा था, बताते हैं कि मुर्रा नस्ल की भैंसे काफी अधिक दूध देती है। ऐसे भैंसों के सीमन की बाजार में हाई डिमांड है, लोग इसे बेचकर भी अच्छी आमदनी करते हैं।

ये भी पढ़ें: छठ पूजा के दौरान जहरीले सांप का सामने देखकर भी चिल मोड़ में रही महिला, वायरल हो रहा वीडियो

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 09, 2024 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें