Mahakumbh- Ambani Family: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में एशिया के सबसे बड़े बिजनेस मैन वो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने माघ पूर्णिमा से एक दिन पहले स्नान किया। इस मौके पर अंबानी परिवार की 4 पीढ़ियां प्रयागराज में मौजूद थी जिन्होंने महाकुंभ में 11 फरवरी को पवित्र स्नान किया। अंबानी परिवार (Ambani Family) ने वहां पर पूजा-अर्चना और स्नान करने के बाद कुछ पैकेट बाटें। अब लोगों के मन में जिज्ञासा है कि आखिर उन पैकेटों में क्या था? आइए जान लेते हैं कि अंबानी परिवार से कौन-कौन महाकुंभ में गया और उनके द्वारा बांटे गए पैकेटों में क्या था?
अंबानी परिवार से कौन-कौन गया था महाकुंभ
महाकुंभ में अंबानी परिवार से घर की सबसे बड़ी सदस्य कोकिला बेन, मुकेश अंबानी, उनके दोनों बेटे बहू आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट गए। साथ में चौथी पीढ़ी यानी आकाश श्लोका के बच्चे पृथ्वी व वेदा भी गए जिन्होंने पवित्र डुबकी लगाई।
महाकुंभ में मुकेश अम्बानी, माँ कोकिलाबेन समेत अम्बानी परिवार के 11 सदस्य संगम में स्नान करने पहुँचे
देश के सबसे बड़े अरबोपति, लेकिन कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं है, सभी मार्ग सुचारु रूप से चल रहे !
---विज्ञापन---अंबानी कट्टर सनातनी है, पूरा परिवार प्रशासन का आम नागरिक की तरह पालन कर रहा pic.twitter.com/G7kg4wIbYo
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) February 11, 2025
अंबानी परिवार ने बड़े ही श्रद्धा भाव से निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की अगवानी में पूजा कर गंगा स्नान किया।
हमारे आध्यात्मिक गुरु आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज जी के सानिध्य में देश के सबसे अमीर परिवार अंबानी परिवार ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई
हर हर महादेव 🚩 pic.twitter.com/JkjBGwaA9F— PANDIT SACHIN KUMAR SHARMA ADV (@hindu19961) February 11, 2025
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में आज किसकी शादी? कैसे मिली परमिशन, पहली बार रचेगा इतिहास
अंबानी द्वारा बांटे गए पैकेट में क्या था
अंबानी परिवार की ओर से स्नान करने के बाद वहां पर मौजूद लोगों को कुछ पैकेट बांटे गए। बताया जा रहा है कि इन पैकेटों में पुरी-सब्जी थी, जो वहां मौजूद लोगों को दी गई। ऐसा पहली बार नहीं है कि अंबानियों की ओर से भोजन वितरण किया गया हो, अक्सर वो ऐसा करते रहते हैं। इसके अलावा अंबानी परिवार की ओर से नाव चालकों को लाइफ जैकेट भी बांटे गए।
अनंत ने लगाई श्रद्धा की डुबकी
महाकुंभ में अनंत अंबानी ने अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ श्रद्धा की डुबकी लगाई। इस मौके पर उन्होंने पंडितों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना करते हुए स्नान किया। साथ ही राधिका ने भी पति संग डुबकी लगाई।
प्रयागराज महाकुंभ:
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत, बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ पहुंचे। अंबानी फैमिली को निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज जी ने संगम में लगवाई डुबकी। #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/SdtP2FjQXO
— Barabanki Express News (@BarabankiE) February 11, 2025
वहीं कोकिला बेन और मुकेश अंबानी ने आध्यात्मिक गुरु आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज जी के सानिध्य आस्था और भक्ति के साथ स्नान कर उनसे पर्सनली मुलाकात भी की।
यह भी पढ़ें: अंबानी परिवार की छोटी बहू टीना अंबानी कितनी अमीर? एंटीलिया से कम नहीं 80 की दशक की एक्ट्रेस का घर