---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

‘कोई धक्का मुक्की नहीं करेगा, बारी बारी से देंगे गाली’, Poonam Pandey के स्टंट पर भड़के लोग

Poonam Pandey Alive : पूनम पांडे जिंदा हैं, खुद वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता के लिए ऐसा किया था।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 3, 2024 13:11
Poonam Pandey Alive
पूनम पांडे जिंदा हैं

Poonam Pandey Alive:  अभिनेत्री मॉडल पूनम पांडे जिंदा हैं। वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि उन्हें ना तो सर्वाइकल कैसर हुआ है और ना ही उनकी मौत हुई है। पूनम का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर से हजारों महिलाओं की जान जाती हैं और वह इससे रोकने और इलाज कराने में असमर्थ होती हैं।

पूनम पांडे के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे। दरअसल 2 फरवरी को पूरा दिन इस बार पर संशय बना हुआ था कि क्या सच में पूनम पांडे की मौत हो गई है? हालांकि अब इस संशय से पर्दा उठ गया है और लोग पूनम पांडे के इस स्टंट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/C24C_LyIy6m/?utm_source=ig_web_copy_link

एक ने लिखा कि लोग इसके जिंदा और मरने पर इतना हंगामा क्यों कर रहे हैं? इस तरह का स्टंट बेहद चीप होता है। एक ने लिखा कि जागरूकता फैलाने का सबसे गंदा तरीका है। एक शख्स ने लिखा कि धक्का मुक्की मत करो, बारी बारी से गाली देंगे इसको। एक अन्य ने लिखा कि जागरूकता फ़ैलाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। एक ने लिखा कि मैं तो इसकी वजह से डिप्रेशन में चला गया था।

---विज्ञापन---

Poonam Pandey Alive People Reaction

एक ने लिखा कि ये सबसे गंदा तरीका था, जागरूकता फैलाने के लिए। अब से ब्लॉक रहोगी तुम। @ShefVaidya ने लिखा कि कोई कैसे इस हद तक जा सकता है कि मौत पर भी पब्लिसिटी ले? पूनम पांडेय ने सस्ती लोकप्रियता की लालसा में सर्वाइकल कैंसर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को तुच्छ बनाने का काम किया है।

https://twitter.com/ambani_jiii/status/1753679394261102619

एक अन्य ने लिखा कि नाटक हमेशा ध्यान आकर्षित करने और सस्ते पीआर का विकल्प होता है। मौत का बहाना बनाकर अगले दिन सोशल मीडिया पर क्यों आना? और इंतजार करना चाहिए था। एक ने लिखा कि कैंसर से कोई अचानक नहीं मरता, इस घटना के सामने आने के बाद से ही सवाल खड़े हो रहे थे। ये जिंदा है।

First published on: Feb 03, 2024 12:42 PM

संबंधित खबरें