PhysicsWallah – Alakh Pandey : भारत के सबसे अमीर शिक्षकों की बात करें तो इस लिस्ट में अलख पांडे का नाम सबसे ऊपर है। अलख पांडे यूनिकॉर्न कंपनी फिजिक्सवाला के फाउंडर हैं। बायजू का फिजिक्सवाला के साथ कम्पटीशन चल रहा था। हालांकि भारी गिरावट के बाद बायजू की कमाई मात्र 830 करोड़ रुपये हो गई है।
फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे की कमाई में भारी कटौती हुई है। जहां वह 96000000 रुपये की कमाई करते थे तो वहीं उन्होंने FY2022 के इनकम से 50000000 रुपये की कटौती की। बात अगर साल FY2023 की करें तो FY2023 में अलख पांडे की सैलरी 45700000 रुपये थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के सबसे अमीर शिक्षक अलख पांडे की पहली सैलरी मात्र 5 हजार रुपये थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे एक्टर बनना चाहते थे और इसके लिए वह नुक्क्ड़ नाटक किया करते थे। हालांकि कमाई के लिए उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया और पहली कमाई के तौर पर उन्हें 5000 रुपये मिले थे।
मैं असफल नहीं मरूंगा।
नए साल में नई चुनौतियों का सामना करूंगा,
हर एक पल, मैं सफलता के लिए संघर्ष करता रहूंगा,
धीमे-धीमे ही सही लगातार आगे बढ़ता रहूंगा,
चाहे जो भी हो, “मैं असफल नहीं मरूंगा”|---विज्ञापन---आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं |#HappyNewYear #HappyNewYear2024 pic.twitter.com/F4HmCdsH5A
— PhysicsWallah – Alakh Pandey (@PhysicswallahAP) January 2, 2024
अलख पांडेय और उनकी बहन को पढ़ने के लिए माता-पिता ने सबकुछ दांव पर लगा दिया। यहां तक कि अपना घर भी बेच दिया था। कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट से अलख ने पढ़ाई शुरू की लेकिन पढ़ाई पूरी करने से पहले ही उन्होंने छोड़ दी और एक छोटे से कमरे में ऑनलाइन छात्रों को पढ़ना शुरू किया।
यह भी पढ़ें : भारत के 5 सबसे अमीर टीचर, तीसरे वाले सबके फेवरेट, देखें लिस्ट
2017 में अलख पांडे ने यूट्यूब और ऑनलाइन के जरिये छात्रों को पढ़ाना शुरू कर दिया। कोरोना काल के समय जब ट्यूशन बंद हो गए तो अलख पांडे को बूस्ट मिला और अब वह सबसे अमीर शिक्षक बन गए हैं। 500 से अधिक टीचर और 100 से अधिक लोग उनके साथ काम करते हैं। अलख पांडे के यूट्यूब चैनल पर एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं।