TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

ट्रेन में सीट पाने के लिए बनाया जुगाड़ हो गया फेल, धम्म से फर्श पर गिरा शख्स, वीडियो वायरल

Train Viral Video: एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स चतुराई दिखाते हुए अपने आराम फरमाने का जुगाड़ करता है, लेकिन ये फेल हो जाता है।

passenger create makeshift to get seat in train falls on the floor video viral
Train Viral Video: ट्रेन में भारी भीड़ के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन के जनरल डिब्बे में इसी के चलते एंट्री भी जैसे-तैसे होती है। कई बार आपने ट्रेन में अंदर जाते वक्त लोगों की खचाखच भीड़ देखी होगी। इस जद्दोजहद के बाद जब यात्री अंदर जाता है तो उसका असली संघर्ष शुरू हो जाता है। ये संघर्ष एक-एक सीट के लिए होता है। जिन्हें सीट मिल जाती है, उन्हें सुकून मिल जाता है, लेकिन जिन्हें नहीं मिल पाती वो जुगाड़ लगाते रहते हैं। इसी जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख यूजर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

शख्स ने बनाया आराम फरमाने का जुगाड़

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री सीट न मिलने पर कोच के ऊपरी हिस्से के दोनों तरफ एक चादर बांध देता है। इस तरह वहां एक झूला बन जाता है। इसे देख दूसरे यात्री भी उसका उत्साह बढ़ाने लगते हैं, लेकिन आगे जो हुआ उसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जैसे ही शख्स अपने जूते पंखे पर रखकर इस झूले में आराम फरमाने जाता है, चादर उसका वजन नहीं सह पाती और उसकी गांठ खुल जाती है। इसके बाद शख्स फर्श पर धम्म से गिर जाता है। जिससे उसकी कमर में भी चोट आ जाती है।

''बिहार से बाहर जाना मजबूरी''

इस वीडियो को छपरा जिला के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया- ''ना टिकट मिला, ना सीट मिली, कुछ जुगाड़ लगाया वो भी फेल कर गया। बिहार से बाहर जाना मजबूरी है।'' इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं शर्म से मर जाता। वहीं एक ने लिखा- ''क्या करें हमारी मजबूरी है।'' बता दें कि पिछले दिनों ट्रेन के एसी कोच का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भारी भीड़ नजर आ रही थी। ये भी पढ़ें: टूटी टांग के साथ जी रहा था घोड़ा, मालिक ने किया कुछ ऐसा कि खुशी में उछल पड़ा; देखिये वीडियो


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.