---विज्ञापन---

टूटी टांग के साथ जी रहा था घोड़ा, मालिक ने किया कुछ ऐसा कि खुशी में उछल पड़ा; देखिये वीडियो

Horse With Broken Leg Video Goes Viral: वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घोड़े के पास एक पैर नहीं है, उसका मालिक कृत्रिम पैर लगाकर उसे दौड़ने में मदद कर रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Dec 21, 2023 20:00
Share :
horse with broken leg

 Horse With Broken Leg Video Goes Viral: जानवरों से प्रेम करने वाले लोग उनकी भाषा आसानी से समझ जाते हैं। ऐसे कई लोग हमारे आसपास रहते हैं जो जानवरों के व्यवहार और उनके हाव भाव को अच्छी तरह पहचानते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक घोड़ा है, जिसका एक पैर खराब हो चुका है। एक पैर ना होने की वजह से उसे चलने में भी काफी परेशानी  का सामना करना पड़ रहा था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़े का एक पैर नहीं है, एक पैर ना होने की वजह से वह काफी निराश रहता था क्योंकि वह दौड़ भाग नहीं कर पाता था। इसके बाद घोड़े के मालिक ने उसके लिए एक कृतिक पैर की व्यवस्था करने की योजना बनाई। वीडियो में घोड़े का मालिक उसे कृत्रिम पैर पहनाता दिखाई दे रहा है।

---विज्ञापन---

जब घोड़ा कृत्रिम पैर पहनकर तैयार हुआ तो वह उछलने लगा। जब उसे लगा कि वह दौड़ सकता है तो वह मैदान में दौड़ने लगा। जैसे वह अपनी खुशी का इजहार कर रहा था। वीडियो शेयर कर @mywayTurkey X अकाउंट से लिखा गया कि इसकी खुशी देखने लायक है, जिसके कृत्रिम पैर लगे हैं। वह अपने मालिक की बदौलत एक अद्भुत जीवन जी पा रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा कि यह एक दिल छू लेना वाला वीडियो है, इसने मेरा दिल जीत लिया है। एक ने लिखा कि मुझे यह देखकर बड़ी खुशी हो रही है कि घोड़े का मालिक उसकी अच्छे से देखभाल कर रहा है। एक ने लिखा कि किसी ने सही है कि इंसान जानवरों के लिए हैं और जानवर इंसानों के लिए। एक अन्य X यूजर ने लिखा कि ये घोड़ा बड़ा ही किस्मत वाला है कि इसको एक अच्छा मालिक मिला है, जो उसकी खुशी कभी ख्याल रखता है।

बता दें कि इस वीडियो को @TheFigen_ X अकाउंट से रिपोस्ट किया गया है, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। रिपोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को दस मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। 92 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो लाइक किया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 21, 2023 08:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें