---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

‘परांठे वाली गली तो सबने सुनी है, सलाद वाली सड़क सुनी है क्या?’ देखिए वीडियो

Comedian Gaurav kapoor Viral Video: खाने के शौकीन हैं? क्या आपने कभी देखी सलाद वाली सड़क? कैसे आप खा पाएंगे पौष्टिक खाना? देखिए कॉमेडियन गौरव कपूर का वीडियो

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Feb 10, 2024 17:15
Paratha vs salad

Comedian Gaurav kapoor Viral Video:  दिल्ली में फास्टफूड की कोई कमी नहीं है। कई इलाके तो सिर्फ खाने और फास्टफूड के लिए प्रसिद्ध हैं। दिल्ली और पंजाब के लोग परांठा खाना अधिक पसंद करते हैं। कहा जाता है कि परांठा खाने की जगह अगर लोग सलाद खाना शुरू कर दें तो ये अधिक फायदेमंद होता है। हालांकि क्या आपने कभी सलाद वाली सड़क या गली के बारे में सुना है?

कॉमेडियन गौरव कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि मैं न्यूट्रीनिस्ट के पास गया तो उन्होंने कहा कि सलाद खाओ। मैंने कहा कि वो तो मैं खाने के साथ प्याज, टमाटर, खीरा खाता ही हूं। न्यूट्रीनिस्ट ने कहा कि ये सलाद है मैं तो आपको सैलड खाने के लिए कह रही हूं। जैसे- एवोकाडो

---विज्ञापन---

35 साल से खा रहा हूं परांठा

गौरव कपूर अपने वीडियो में आगे कह रहे हैं कि वो मुझे परांठा छोड़ने के लिए कह रही है लेकिन मैं कैसे छोड़ दूं वो तो इंजन ऑयल की तरह है। उसने कहा सिर्फ 21 दिन खाकर देखो, आदत लग जाएगी। मैंने भी कह दिया कि 35 साल से खा रहा हूं, मेरे सारे अंग परांठा ही खाते हैं।

देखिए वीडियो

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Kapoor (@gauravkpoor)


वीडियो में कॉमेडियन ने आगे कहा कि हेल्दी खाएं तो खाएं कहां से? परांठे वाली गली सबको पता है, सैलड वाली सड़क देखी है आपने कभी? सड़क पर निकल जाएं, छोले भठूरे, मोमोज आदि मिल जायेंगे लेकिन कहीं सलाद का ठेला दिखता है क्या? एक दिन मैंने किचन में ब्रोकली, बीटरूट और पालक रख दिया, अगले दिन उसी को घिसकर पराठा बना दिया गया।

यह भी पढ़ें : हाईवे पर चल रही कार पर आ गिरा प्लेन, बन गया आग का गोला; देखिए वीडियो

गौरव कपूर का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि भाई मेरे घर में ब्राउन ब्रेड के पकौड़े बनते हैं। एक ने लिखा कि मजाक की बात अलग है लेकिन सच में हेल्दी फूड बहुत कम मिलते हैं। एक ने लिखा कि भाई आप गलत न्यूट्रीनिस्ट के पास चले गए थे।

यह वीडियो @gauravkpoor इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।

First published on: Feb 10, 2024 05:15 PM

संबंधित खबरें