---विज्ञापन---

पंकज उधास का अजीब फैन! दो साल तक सुनता रहा एक ही गाना, पड़ोसी तक हो गए थे परेशान

Pankaj Udhas Fans Arun Khurana : पंकज उधास अक्सर अपने एक फैन का जिक्र किया करते थे, पंकज उधास के इस फैन का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। जानें इसने ऐसा क्या किया था।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 21, 2024 20:19
Share :

Pankaj Udhas Fans Arun Khurana :  पंकज उधास के गानों को कौन पंसद नहीं करता है। एक समय था,जब पंकज का जलवा था। उनके गाए गानों का जलवा तो आज भी कायम है लेकिन नए गायकों की चर्चा अधिक होती है। पंकज उधास कई बार अपने एक जबरे फैन का जिक्र करते थे। आज हम आपको उनके सबसे अनूठे और रिकॉर्ड हासिल कर चुके एक फैन के बारे में बताने जा रहे हैं।

खुद पंकज उधास ने अपने एक फैन का चौंकाने वाला किस्सा शेयर कर बताया था कि जालंधर में एक दुकानदार सुबह से लेकर शाम तक, मेरा एक ही गाना बजाता रहता था। इसके साथ ही वह यह भी नोट करता था कि दिनभर उसकी दुकान पर गाना कितनी बार बजा। करीब दो साल तक यह सिलसिला चलता रहा।

---विज्ञापन---

परेशान लोगों ने की थी मेयर से शिकायत

एक ही गाना सुन-सुनकर आस पास के लोग भी परेशान हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत जालंधर के मेयर से की। जालंधर के मेयर ने जब दुकानदार से बातचीत की तो उसने बताया कि यह गाना तब ही बंद होगा, जब पंकज उधास यहां आकर खुद इसे बंद करेंगे। मेयर ने पंकज उधास को फोनकर इसकी जानकारी दी।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Pankaj Udhas (@pankajkudhas)


पंकज उधास ने भी अपने इस जबरे फैन को दुखी नहीं किया और मुंबई से जालंधर पहुंच गए। शख्स की दुकान तक गए और अपने हाथ से उसे टेप को बंद किया। पंकज उदास ने बताया कि उस शख्स का नाम अरुण खुराना था। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पंकज उधास ने लिखा था कि एक ही गाने को 35 हजार से अधिक बार सुनने के बाद अरुण खुराना का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

यह भी पढे़ं : मंदिर में गिरा Iphone तो पंडित का जवाब सुन युवक दंग, बोले- अब ये भगवान का हो गया

कौन सा था वो गाना?

पंकज उधास ने बताया कि वह गाना ‘ना कजरे की धार,ना मोतियों के हार’ था। जब भी कोई मजेदार किस्सा शेयर करना होता है तो पंकज उधास अरुण खुराना का जिक्र करना नहीं भूलते। अरुण खुराना की दीवानगी देखकर कोई लोगों ने हैरानी जताई है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 21, 2024 08:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें