Police Caught Without Helmet: बाइक चलाते वक्त हमें हमेशा हेलमेट के प्रयोग की सलाह दी जाती है, ऐसा ना करने पर जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी गई है लेकिन बड़ी संख्या में लोग आज भी बिना हेमलेट के गाड़ी लेकर निकल पड़ते हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग हेलमेट का प्रयोग कम करते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग दादा, दादी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। एक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया।
वीडियो बिहार का बताया जा रहा है, जहां एक पुलिसकर्मी जब ड्यूटी कर रहा था तब एक बाइक से बुजुर्ग दादा दादी गुजर रहे थे लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। ऐसे में पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और कहा, इधर आइये आज हम आपसे बात करेंगे। और बताइये क्या हाल है ? बुजुर्ग ने जवाब दिया कि सब ठीक है। जब इतना दिन आप लोग साथ में बिता लिए हैं और अधिक समय तक आपका साथ रहना चाहिए।
इसके बाद पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को गुलाब का फूल दिया और फिर यह फूल दादी को देने के लिए कहा। बुजुर्ग ने ऐसा ही किया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को एक हेलमेट दिया और कहा कि अब हमेशा यह पहनकर निकलिएगा। इतना ही नहीं, बुजुर्ग की बाइक पर पुलिसकर्मी ने रिफ्लेक्ट करने वाले स्टीकर भी लगाया। हालांकि बुजुर्ग की गाड़ी का नंबर प्लेट भी सही नहीं था।
देखिए वीडियो
पुलिसकर्मी और दादा-दादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि लगता है कि सर को पहले से पता था कि दादा दादी आने वाले हैं फूल और हेलमट लेकर पहले से ही तैयार बैठे थे। एक ने लिखा कि एक पुलिस अधिकारी अपने जेब से हेलमेट दे रहे हैं, मुझे तो शर्म आ रही है। एक ने लिखा कि सर आप जैसे पुलिस वाले बहुत कम मिलते हैं और झारखंड में एक दो मिलेंगे पर हमारे लातेहार जिले में तो उम्मीद ही मत रखिए।
बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर Tsi-Rudra Pratap Mall नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था, जिसे पांच मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। इस चैनल पर ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के कई वीडियो मौजूद है।