---विज्ञापन---

NASA की एक्स-एम्प्लॉई को किया बेरहमी से रिजेक्ट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

NASA Employee Rejection: एक एक्स NASA रिसर्चर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे उनको एक जॉब के लिए बेरहमी से रिजेक्शन कर दिया? इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। यूजर्स ने रिक्रूटर के असभ्य व्यवहार की आलोचना की है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 4, 2025 12:28
Share :
Photo Source : Pexels

NASA Employee Rejection: सोशल मीडिया पर हम अक्सर ऐसे पोस्ट देखते रहते हैं, जिसमें लोग अपनी नौकरी या बॉस को लेकर शिकायतें करते रहते हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें नासा में काम कर चुकी एक महिला को बुरी तरह से रिजेक्ट कर दिया गया है। बता दें कि यह महिला NASA में रिसर्चर के तौर पर काम कर रही थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि एक नौकरी के लिए अप्लाई करने के बाद उन्हें बहुत ही बेरहमी से रिजेक्ट कर दिया गया। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

नासा में कर चुकी है काम

बता दें कि यह महिला पार्टिकल फिजिक्स में मास्टर्स डिग्री रखती हैं और उन्होंने आईटी, डेटा एनालिसिस, मैन्युफैक्चरिंग और नासा जैसे फेमस ऑर्गेनाइजेशन में काम किया है। लेकिन जब उन्होंने एक बिजनेस डेवलपमेंट जॉब के लिए अप्लाई किया, तो उन्हें बहुत अपमानजनक जवाब मिला।

---विज्ञापन---

महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने बिजनेस डेवलपमेंट की एक जॉब पोस्टिंग देखी, लेकिन उसके क्वालिफिकेशन सेक्शन में अधूरी जानकारी थी। पोस्ट में मांगी गई योग्यताओं में मैन्युफैक्चरिंग, मैकेनिकल इंटरफेस, इंजीनियरिंग ब्लूप्रिंट पढ़ने की क्षमता और CRM व एक्सेल में प्रोफिशिएंसी की बात की गई थी। चूंकि उनके पास कई क्षेत्रों में अनुभव था, इसलिए उन्होंने अप्लाई करने का फैसला किया।

Recruiter sent me a message berating me for applying
byu/Paiu_ inrecruitinghell

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि मौजूदा खराब जॉब मार्केट में अपना खर्च निकालने के लिए वह नई नौकरियों के अवसर तलाश रही थीं। लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी बुरी तरह से रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

रिजेक्शन ईमेल में क्या लिखा था?

रिक्रूटर ने उनके आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया और लिखा कि क्या आपने जॉब डिस्क्रिप्शन को पढ़ा भी था? केवल उन्हीं नौकरियों के लिए अप्लाई करें जो आपके एक्सपीरियंस और बैकग्राउंड से मेल खाती हों। यह सबका खासकर रिक्रूट मैनेजमेंट और रिक्रूटर का समय बर्बाद करता है।

दिया करारा जवाब

इस तरह के मेल को देखकर महिला चौंक गईं। उन्होंने रिक्रूटर को जवाब में उस जॉब पोस्टिंग का स्क्रीनशॉट भेजा, जिसमें जरूरी योग्यता की अधूरी डिटेल थी। उन्होंने यह भी समझाया कि उन्होंने आवेदन क्यों किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि शायद उन्हें जवाब नहीं देना चाहिए था, लेकिन उस बेरहम रिएक्शन को देखकर वह अवाक रह गई थीं।

उनका यह पोस्ट वायरल हो गया और लोगों ने रिक्रूटर की जमकर आलोचना की। कई लोगों ने इसे अनप्रोफेशनल और गलत बताया। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे एचआर वालों को सबसे पहले नौकरी से निकाल देना चाहिए। ट्रांसफरबल स्किल्स भी होती हैं, और यह रिक्रूटर पूरी तरह गलत है।

एक अन्य रिक्रूटर ने कहा कि मुझे उसका कॉन्टैक्ट भेजिए, मैं जानबूझकर एक मिसमैच्ड रिज्यूमे भेजूंगा और उसके रिएक्शन का इंतजार करूंगा। उसे अपनी नौकरी पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दूंगा!

यह भी पढ़ें –दुनिया की सबसे महंगी गाय, जिसकी कीमत में खरीद लेंगे कई हवेलियां, जान लें ‘गौ माता’ की खूबियां

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 04, 2025 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें