---विज्ञापन---

HM अमित शाह की पतंग काट खुशी से झूम उठा शख्स, वायरल हो गया वीडियो

Home Minister Amit Shah flying kite Viral Video : गुजरात में पतंग उड़ाते अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गृहमंत्री की पतंग काटकर खुशी से झूमता दिखाई दे रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 16, 2024 13:54
Share :
Amit shah Flying Kite
पतंग उड़ाते गृह मंत्री अमित शाह

Home Minister Amit Shah flying kite Viral Video : मकर संक्रांति के मौके पर देश के कई राज्यों में पतंग उड़ाने की परंपरा है । गुजरात में भी बड़ी संख्या में लोग मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाते हैं। गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात में पतंग उड़ाने का वीडियो सामने आया था, अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अमित शाह की पतंग को काट दिया और इसके बाद वह खुशी से उछला पड़ा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छत पर कुछ युवक पतंग उड़ा रहे हैं तो वहीं पास के ही दूसरी छत पर गृह मंत्री अमित शाह कई लोगों के साथ पतंग उड़ा रहे हैं। इसी बीच युवक खुशी से झूम उठा और बोला अमित काका की पतंग काट दी। इसके बाद कई युवक एक साथ हूटिंग करने लगे।

---विज्ञापन---

युवक को खुशी से झूमता देख अमित शाह भी उसकी तरफ देखते हैं और मुस्कुराते हुए हाथ दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की टिप्पणियां

एक सोशल मीडिया यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि वो नहीं काटना था, अब मेरे साथ बोलो हे प्रभु हमसे जाने अनजाने में जो भी पाप हुआ उसे माफ कर दो। एक ने लिखा कि जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वह एक कम उम्र के लड़के ने कर दिखाया। एक ने लिखा कि सुना है दिल्ली से ईडी और सीबीआई के लोग गुजरात रवाना हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : प्रेमिका के लिए आशिक ने रचा खेल, ‘मोहब्बत’ की परीक्षा में हुआ फेल, पहुंचा जेल

एक अन्य ने लिखा कि गुजरात में यह त्यौहार सब मिलजुल कर मनाते हैं। पतंग उड़ाकर और दूसरे की पतंग काटके आनंद लेते हैं। पतंग काटने वाला और अपनी पतंग कटवाने वाला भी खुशी से झूम उठते हैं। एक ने लिखा कि अमित शाह की पतंग काटने की कोशिश करने वाले ना जाने इतने गिर गए लेकिन पड़ोस के एक लड़के ने वह कर दिया, जो बड़े बड़े नहीं कर पाए।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 16, 2024 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें