Home Minister Amit Shah flying kite Viral Video : मकर संक्रांति के मौके पर देश के कई राज्यों में पतंग उड़ाने की परंपरा है । गुजरात में भी बड़ी संख्या में लोग मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाते हैं। गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात में पतंग उड़ाने का वीडियो सामने आया था, अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अमित शाह की पतंग को काट दिया और इसके बाद वह खुशी से उछला पड़ा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छत पर कुछ युवक पतंग उड़ा रहे हैं तो वहीं पास के ही दूसरी छत पर गृह मंत्री अमित शाह कई लोगों के साथ पतंग उड़ा रहे हैं। इसी बीच युवक खुशी से झूम उठा और बोला अमित काका की पतंग काट दी। इसके बाद कई युवक एक साथ हूटिंग करने लगे।
युवक को खुशी से झूमता देख अमित शाह भी उसकी तरफ देखते हैं और मुस्कुराते हुए हाथ दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
गुजरात : इस गुजराती लड़के ने काट दी गृह मंत्री अमित शाह की पतंग
---विज्ञापन---◆ पतंग काटने के बाद युवक ने मनाया जश्न #Gujarat | Gujarat | #AmitShah | Amit Shah | #MakarSankranti pic.twitter.com/jTjNha4LCZ
— News24 (@news24tvchannel) January 16, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स की टिप्पणियां
एक सोशल मीडिया यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि वो नहीं काटना था, अब मेरे साथ बोलो हे प्रभु हमसे जाने अनजाने में जो भी पाप हुआ उसे माफ कर दो। एक ने लिखा कि जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वह एक कम उम्र के लड़के ने कर दिखाया। एक ने लिखा कि सुना है दिल्ली से ईडी और सीबीआई के लोग गुजरात रवाना हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : प्रेमिका के लिए आशिक ने रचा खेल, ‘मोहब्बत’ की परीक्षा में हुआ फेल, पहुंचा जेल
एक अन्य ने लिखा कि गुजरात में यह त्यौहार सब मिलजुल कर मनाते हैं। पतंग उड़ाकर और दूसरे की पतंग काटके आनंद लेते हैं। पतंग काटने वाला और अपनी पतंग कटवाने वाला भी खुशी से झूम उठते हैं। एक ने लिखा कि अमित शाह की पतंग काटने की कोशिश करने वाले ना जाने इतने गिर गए लेकिन पड़ोस के एक लड़के ने वह कर दिया, जो बड़े बड़े नहीं कर पाए।