Lucknow Girl Fight Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़कियों के बीच सड़क पर मारपीट हो रही थी, तभी एक ने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया और इसके बाद सड़क पार ही युद्ध शुरू हो गय। इस मारपीट की घटना का वीडियो शेयर कर लोग राजधानी में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
लड़कियों के बीच हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि समिट बिल्डिंग के आगे लोहिया चौराहे के पास दो लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन कर दिया। गर्लफ्रेंड का फोन आते ही बॉयफ्रेंड डंडे, बेल्ट आदि लेकर पहुंच गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर कई लड़के पहुंचे हैं और एक को पीट रहे हैं। एक शख्स के हाथ में डंडा है, जिससे मार पड़ते ही शख्स जमीन पर गिर पड़ा। उसे बीच सड़क पर ही छोड़कर बाकी लोग वहां से भाग निकले। किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
क्या लखनऊ में सुरक्षित है महिलाएं?
---विज्ञापन---एक युवती के सिर पर किया डंडों से जानलेवा हमला !!
घायल युवती बेसुध होकर सड़क पर गिरी !!
बीच सड़क पर युवतियों की थप्पड़ ,बेल्ट,डंडों से पिटाई !!
शनिवार देर रात #समिट_बिल्डिंग से लौटते समय की बताई जा रही घटना !!#viralvideo #rajdhani #Lucknow pic.twitter.com/6XHWg91A9A
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) March 4, 2024
वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि समिट बिल्डिंग तो लखनऊ का ऐसा गढ़ बनता जा रहा है जहां आए दिन कुछ न कुछ नाटक होता रहता है। एक ने लिखा कि लखनऊ तहजीबों का शहर था पर कुछ लोग तहजीब भूल गए। इसके लिए कहीं ना कहीं पुलिस भी जिम्मेदार है। एक अन्य ने लिखा कि पुलिस को ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए, बेहद जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़ें : टिकट मिलने के बाद वायरल हो गया BJP MP का ‘फेक’ अश्लील वीडियो
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कहीं है। पुलिस ने कहा है कि प्रकरण के सम्बन्ध मे थाना गोमतीनगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। हालांकि समिट बिल्डिंग से लगातार इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं,ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस विफल दिखाई दे रही है।