---विज्ञापन---

Love letter Viral: सोशल मीडिया के जमाने में प्रेमिका ने प्रेमी को लिखा हाथ से खत, लिखे ऐसे-ऐसे शब्द…

Love letter Viral: सोशल मीडिया के जमाने में जब लोग व्हाट्सएप इमोजी से अपना प्यार का इजहार कर रहे हैं एक प्रेमिका ने अपनी प्रेमी के लिए हाथ से खत लिखा है। खत भी ऐसा लिखा गया कि नेटिजन्स खत को पढ़कर बेहद एन्जॉय कर रहे हैं। दरअसल, खत में जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 2, 2023 21:21
Share :
viral love letter, viral post, trending reels love letter, love letter in hindi, love letter in hindi for boyfriend, love letter for boyfriend
viral love letter

Love letter Viral: सोशल मीडिया के जमाने में जब लोग व्हाट्सएप इमोजी से अपना प्यार का इजहार कर रहे हैं एक प्रेमिका ने अपनी प्रेमी के लिए हाथ से खत लिखा है। खत भी ऐसा लिखा गया कि नेटिजन्स खत को पढ़कर बेहद एन्जॉय कर रहे हैं। दरअसल, खत में जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए न जाने ऐसे कितने शब्दों का इस्तेमाल किया है। खत की लैंग्वेज को पढ़कर लोग दोनों के प्यार के लिए दुआएं कर रहे है। यूजर्स प्रेमिका की इमोशन्स पर बेहद प्यार लुटा रहे हैं।

Love letter में प्रेमिका ने अपनी टूटी-फूटी हिंदी में लिखा..

खत को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि प्रेमी किसी बात पर प्रेमिका से खफा है। वहीं, प्रेमिका उसकी मान मनौव्वल कर रही है। Love letter में प्रेमिका ने अपनी टूटी-फूटी हिंदी में लिखा.., ‘जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती. किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं… ना तो दिल में दर्द होता है. बहुत ज्यादा होता है. जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो. जानू गलत नहीं समझ रही हूं, मैं आपको. जानू मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं. कबूतर मानो तो मान लेना.. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो, चाहे वो लड़की हो या न हो. मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो. आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू. सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला. आई मिस यू.’

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/p/Cnw7_BmPk31/?utm_source=ig_web_copy_link

इंटरनेट पर हो रहा वायरल, लोग कर रहे कमेंट 

Viral Love letter सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे बार-बार देख रहे हैं। इस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा, Is kabootar ka dam ghut jaega bahan ,aese na kar 😂। एक  ने कहा Ye pakka 8 class ki govt school wali nibbi hai 😂😂

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Feb 02, 2023 09:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें