Kerala News: केरल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के कोझिकोड स्थित सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। केरल सरकार ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। मामला एक चार साल की बच्ची से जुड़ा है। बच्ची की उंगली का ऑपरेशन किया जाना था। लेकिन डॉक्टरों ने लापरवाही दिखाई और उसका जीभ का ऑपरेशन कर दिया। केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश जारी किए हैं।
The child had been scheduled for surgery to remove a sixth finger on her hand at the Maternal and Child Care Centre of the Medical College Hospitalhttps://t.co/P80SMhD0yy
---विज्ञापन---— The Telegraph (@ttindia) May 16, 2024
वीरवार को बच्ची की चिकित्सा महाविद्यालय के मातृत्व एवं बाल देखभाल केंद्र में छठी उंगली को हटाने के लिए ऑपरेशन किया जाना था। लेकिन लोगों को पता तब लगा जब बच्ची की जीभ पर रूई लगी देखी। परिजनों ने पाया कि उंगली का ऑपरेशन नहीं किया गया है। परिवार ने अपने स्तर पर जांच की, तो पाया कि बच्ची की जीभ की सर्जरी की गई है। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
Docs at Kerala govt hospital perform wrong surgery on 4-year-old child, probe ordered https://t.co/e0DdyygPJw
— NewsMeter (@NewsMeter_In) May 16, 2024
स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए कार्रवाई के आदेश
मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने रिपोर्ट मांगी है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। बच्ची इस समय अस्पताल में भर्ती है। परिजनों ने पुलिस को भी शिकायत दी है। परिवार का आरोप है कि उनके साथ बड़ी चूक की गई है। उनको न्याय मिलना चाहिए।
Serious medical negligence. Kozhikode Medical College Doctor performed an operation on the child's tongue instead of doing it on the leg. Who can such a grievous mistake happen in govt medical college? It is not possible to ensure the safety of life even in hospitals in… pic.twitter.com/ZDKAO06X1d
— Adv Nivedida (Modi Ka Parivaar) (@AdvNivedida) May 16, 2024
बच्ची के परिवार ने बताया कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं। चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में दोबारा किसी के साथ ऐसा न हो, इसलिए उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बच्ची की जीभ में कोई समस्या नहीं थी। डॉक्टरों ने सर्जरी कर कैसे दी? डॉक्टरों की इस हरकत की वजह से बच्ची की जान भी जा सकती थी। अस्पताल के प्राधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।