---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

जापान में पुलिसवालों को क्यों सिखाया जा रहा मेकअप करना? सामने आई ये वजह

Japan Police Makeup : जापान की पुलिस अकादमी में पुरुष पुलिस अधिकारियों को मेकअप की ट्रेनिंग दी जा रही है। जानिए क्यों फुकुशिमा पुलिस अकादमी ने यह अनोखी पहल शुरू की और क्या है इसकी वजह।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 24, 2025 13:00

Japan Police Makeup : किसी भी देश में पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा करने, अपराध पर रोक लगाने और अपराधियों को सजा दिलाने का काम करते हैं, लेकिन जापान में पुलिसवालों से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, यहां पुलिस को ट्रेनिंग में मेकअप करना सिखाया जा रहा है। इसकी वजह भी काफी दिलचस्प है कि आखिर पुलिसवालों को मेकअप की ट्रेनिंग क्यों दी जा रही है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जापान में एक पुलिस अकादमी मेकअप आर्टिस्ट की मदद से अपने पुरुष अधिकारियों को मेकअप की कला सिखा रही है। फुकुशिमा प्रान्त में स्थित पुलिस अकादमी फुकुशिमाकेन केइसात्सुगाको ने इस साल से 60 पुलिस अधिकारियों के लिए मेकअप कोर्स शुरू किया। पुलिस अकादमी द्वारा शुरू की गई यह ट्रेनिंग लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

---विज्ञापन---

क्या सिखाया जा रहा है इस ट्रेनिंग में?

इस ट्रेनिंग में बुनियादी मेकअप सिखाने के अलावा, आइब्रो पेंसिल का उपयोग, त्वचा को नमी देना और प्राइमर लगाना, आइब्रो ट्रिमिंग और हेयरस्टाइलिंग जैसी तकनीकें सिखाई जा रही हैं। इसमें जापानी मेकअप ब्रांड शिसीडो को भी शामिल किया गया था।

क्यों दी जा रही है मेकअप की ट्रेनिंग?

पुलिस अकादमी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधिकारी अक्सर समुदाय के विभिन्न सदस्यों और लोगों से मिलते हैं, इसलिए साफ-सुथरा और स्मार्ट दिखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “हम ट्रेनिंग ले रहे अधिकारियों को यह याद दिलाना चाहते हैं कि समाज के सदस्य और भावी पुलिस अधिकारी होने के नाते साफ-सुथरा दिखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें :  डांस करते समय स्टेज पर फिर अचानक मौत, तमिलनाडु से वीडियो वायरल

पुलिस अधिकारियों की क्या राय है?

इस ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मैंने पहले कभी मेकअप नहीं किया है। मेरा मानना ​​है कि पुलिस अधिकारी होने का मतलब है कि हमें अक्सर लोगों की नजरों में रहना पड़ता है, इसलिए अब मैं इस पर ध्यान दूंगा कि काम पर जाने से पहले खुद को अच्छी तरह तैयार करूं।”

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 24, 2025 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें