---विज्ञापन---

Crime Thriller Stories: एक कातिल बेटी, जिसने मां के शरीर पर 79 बार घोंपा था चाकू

Crime Thriller Stories: इसाबेला गुजमैन ने अपनी ही मां को 79 बार चाकू घोंपकर मार दिया था। आइए जानते कि क्यों एक बेटी ने अपनी ही मां का मर्डर कर दिया।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 5, 2024 15:44
Share :

Crime Thriller Stories: 28 अगस्त 2013 को एक 18 साल की मासूम सी दिखने वाली लड़की ने अपने मां की हत्या कर दी। हम इसाबेल गुजमैन की बात कर  रहे हैं, जिसकी इस हरकत ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया, क्योंकि इनके हिसाब से वह ‘प्यारी’ और ‘अच्छी दिल वाली’ बच्ची थी, जबकि बचपन से ही इसाबेल में बिहेवियरल इश्यू थे। बता दें कि घटना के 1 दिन बाद ही इसाबेला को गिरफ्तार कर लिया गया , मगर उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि वह सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थी। इसके चलते उनको कोलोराडो के मेंटल हॉस्पिटल भेजा गया,  उसको वहां तब तक रखा जाना था जब वह खुद या दूसरों के लिए खतरा न बने।

सात साल तक अस्पताल में रहने के बाद, 2020 में, गुजमैन ने दावा किया कि उसका सिजोफ्रेनिया कंट्रोल में है और उसने यहां से रिहा होने के लिए याचिका दायर की। इस दौरान  इसाबेला की 2013 की अदालती सुनवाई का फुटेज फिर से सामने आई और TikTok पर घूमने लगी। ये वीडियो अचानक से वायरल हुई और इसका अलग फैन बेस तैयार हो गया। मगर क्या इस क्यूट सी दिख रही लड़की का गुनाह इसलिए माफ कर देना चाहिए क्योंकि वह सुंदर हैं। आइए इसाबेल गुजमैन की खौफनाक कहानी के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

अपनी मां से नफरत करती थी इसाबेला

इसाबेला गुजमैन को छोटी उम्र में ही व्यवहार संबंधी समस्याएं होने लगीं। इन चिंताओं के कारण उनकी मां ने उन्हें सात साल की उम्र में अपने बायोलॉजिकल पिता रॉबर्ट गुजमैन के पास रहने के लिए भेज दिया। मगर बाद में वे वापस अपनी मां और सौतेले पिता के साथ आकर रहने लगी। इसाबेला ने कुछ समय बाद  हाई स्कूल छोड़ दिया।

अगस्त 2013 में, गुजमैन और उनकी मां युन मी होय के बीच संबंध तेजी से बिगड़ लगे। उसके सौतेले पिता रयान होय ने बताया कि गुजमैन अपनी मां को धमकाती और अपमान करती थी। मंगलवार, 27 अगस्त को दोनों के बीच एक बहुत ही खराब बहस हुई जिसका आखिर में गुजमैन ने अपनी मां के चेहरे पर थूक भी दिया और अपने कमरे में चली गई। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि होय को अगली सुबह अपनी बेटी से एक ईमेल मिला जिसमें बस इतना लिखा था, तुम्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

---विज्ञापन---

इस मेल से डरकर होय ने पुलिस को फोन किया ताकि वे इसाबेला को समझा सके। वे उस दोपहर घर पहुंचे और गुजमैन से बात की, उसे बताया कि अगर वह उसका सम्मान करना और उसके नियमों का पालन करना शुरू नहीं करती है तो उसकी मां उसे कानूनी तौर पर घर से निकाल सकती है।

इसके अलावा होय ने गुजमैन के बायोलॉजिकल पिता रॉबर्ट गुजमैन को भी बुलाया और उससे बात करने को कहा। रॉबर्ट गुजमैन उस शाम घर पहुंचे और उससे बात की। रॉबर्ट ने बताया कि उन्हें लगा कि इसका कुछ फायदा हुआ, लेकिन कुछ ही घंटो बाद एक दुखद खबर सामने आई।

79 बार चाकू से हमला

28 अगस्त 2013 की रात को युन मि होय लगभग 9:30 बजे काम से घर लौटी। उसने अपने पति से कहा कि वह नहाने के लिए ऊपर जा रही है, लेकिन उसने जल्द ही एक धमाके की आवाज सुनी और उसके बाद खून जमा देने वाली चीखें सुनाई दीं।

रयान होय ने समय रहते ऊपर की ओर दौड़ लगाई और देखा कि इसाबेल गुजमैन बाथरूम का दरवाजा बंद कर रही है। उसने अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन गुजमैन ने दरवाजा बंद कर दिया था और रयान दूसरी तरफ से धक्का दे रहे थे। मगर जब उन्होंने दरवाजे के नीचे खून बहता देखा, तो वह 911 पर कॉल करने के लिए नीचे की ओर भागा।

उन्होंने पूरी घटना पुलिस को बताई। जब रयान होय वापस लौटे तो उसने अपनी पत्नी को ‘यहोवा’ कहते हुए सुना और फिर गुजमैन को दरवाजा खोलते और खून से सने चाकू के साथ बाहर निकलते देखा। उसने “बताया कि उसने गुजमैन को कभी कुछ कहते नहीं सुना और बाथरूम से बाहर निकलते समय उसने उससे बात नहीं की। जब वो उसके पास से गुजरी तो बस सीधे सामने देख रही थी।

वह बाथरूम में भागे और पाया कि युन मी होय फर्श पर पड़ी थी और उसके बगल में बेसबॉल बैट भी था। उसने युन मी को होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वह पहले ही मर चुकी थी। जांचकर्ताओं ने बाद में पाया कि उसका गला काटा गया था और उसके सिर, गर्दन और धड़ पर कम से कम 79 बार चाकू घोंपा गया था।

जब तक पुलिस पहुंची, तब तक इसाबेल गुजमैन पहले ही घटनास्थल से भाग चुकी थी। उन्होंने तुरंत तलाश शुरू की । अधिकारियों ने उसे अगली दोपहर पास के एक पार्किंग गैरेज में पाया, उसका गुलाबी टॉप और फिरोजी शॉर्ट्स अभी भी उसकी मां के खून से सने हुए थे।

यह भी पढ़ें- दूध भी होने लगा चोरी, बेंगलुरु में बढ़ती घटनाओं से पुलिस भी हैरान

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 05, 2024 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें