नई दिल्ली: मूवी टिकट खरीदने से लेकर रेस्तरां में टेबल बुक करने तक, इंटरनेट ने सब कुछ आसान और सरल बना दिया है। चाहे हमें किराने का सामान ऑर्डर करना हो या अन्य कुछ, सब बस एक क्लिक दूर है। इसी तरह, हमें ट्रेन टिकट बुक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर जाने की आवश्यकता नहीं है और सबसे अच्छी बात यह है कि हम यात्री नाम रिकॉर्ड (पीएनआर) नंबर के साथ अपने टिकट को लेकर सभी जानकारी ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
पीएनआर एक खास संख्या है जो प्रत्येक बुक की गई टिकट पर होता है। यूनिक नंबर टिकट के स्टेटस के बारे में बताता है। हालांकि, पीएनआर नंबर के फायदे सिर्फ टिकट की के बारे में जानकारी तक ही सीमित नहीं हैं। आप इसी नंबर से और भी कई चीजें चेक कर सकते हैं।
अपने पीएनआर नंबर से आप पता लगा सकते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म है या नहीं। आप अपने टिकट के वर्तमान स्टेटस को भी पता कर सकते हैं।
साथ ही ऐसे ऐप और वेबसाइट हैं जो ट्रेन के लाइव स्थान के बारे में भी जानकारी देते हैं और लोग ट्रेन के अंदर बैठकर भी अपनी लोकेशन के बारे में पता कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि आप अपने गंतव्य पर कब पहुंचेंगे, तो बस ऐप खोलें और अपने पीएनआर नंबर के साथ लॉग इन करें।
indianrail.gov.in पर जाकर आपको ‘PNR Enquiry’ पर जाना होगा, जो साइट के ऊपर लिखा होगा। वहां क्लिक करने पर आपको अपना PNR नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी।