International Condom Day : 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन दिवस मनाया जाता है। यह दिन प्रेमी जोड़ों को समर्पित है। वैसे तो वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को होती है और 14 फरवरी को ये खत्म हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले इंटरनेशनल कंडोम डे मनाया जाता है और क्यों?
एड्स हेल्थकेयर फाउंडेशन (एएचएफ) ने यौन संबंध के दौरान सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2009 में अंतर्राष्ट्रीय कंडोम दिवस की शुरुआत की थी। वैलेंटाइन डे के दौरान यौन संबंध बनाने वालों को जागरूक करने के लिए वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले इसे मनाने का फैसला लिया गया था।
वैसे वैलेंटाइन डे संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। 7 फरवरी को रोज डे से यह सप्ताह शुरू होता है, प्रपोज डे (8 फरवरी) , चॉकलेट डे (9 फरवरी), टेडी डे (10 फरवरी), प्रॉमिस डे (11 फरवरी), हग डे (12 फरवरी) , किस डे (13 फरवरी) और फिर अंत में वैलेंटाइन डे ( फरवरी 14) मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें : Kiss से जुड़े 10 रोचक तथ्य, 146 मांसपेशियों की लगती है ताकत
वैलेंटाइन से ठीक एक दिन पहले कंडोम के उपयोग से जुड़ी आम गलतफहमियों और जागरूकता की कमी समेत तमाम चिंताओं को दूर करने का एक अच्छा मौका माना गया। अगर कोई अपने प्यार की शुरुआत में ही यौन संक्रमण को रोकने का संकल्प ले या इसे अपनी जिम्मेदारी समझे तो एसटीआई के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलेगी।
WHO का कहना है कि कंडोम अभी भी एकमात्र उपकरण है जो एचआईवी, एसटीआई और अनियोजित गर्भावस्था को एक साथ रोक सकता है। WHO का यह भी कहना है कि अब कंडोम के बारे में फिर से जुड़ने, फिर से सशक्त होने, फिर से शिक्षित करने की जरूरत है!
एसटीआई (STI) क्या होता है?
एसटीआई के कीटाणु त्वचा पर, रक्त आदि में मौजूद रहते हैं। यौन क्रिया या जननांगों के स्पर्श से STI संक्रमण फैल सकता है। अगर आप कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते, तो आप एसटीआई से संक्रमित हो सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 6% वयस्क आबादी एसटीआई से ग्रसित है।
यह भी पढ़ें : दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता? जानें ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब
लगातार STI से जुड़े केस बढ़ते जा रहे हैं, इसके पीछे की सबसे मुख्य वजह है जागरूकता की कमी। ऐसे ही संक्रमण को रोकने के लिए हर साल वैलेंटाइन से पहले इंटरनेशनल कंडोम डे मनाया जाता है।