---विज्ञापन---

Video: स्ट्रीट फूड के शौकीन हो जाएं सावधान, छोड़ देंगे खाना मुरमुरे बनते देख

Instagram viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाया गया है कि मुरमुरों को कैसे बनाया जाता है। अगर आप स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो एक बार सावधान हो जाइए।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 6, 2023 17:24
Share :
Video: स्ट्रीट फूड के शौकीन हो जाएं सावधान, छोड़ देंगे खाना मुरमुरे बनते देख

Instagram viral video: आप अगर स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो आपको शायद ये नहीं पता होगा कि ये स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक होता है। घर में हमारे माता-पिता या बड़े-बुजुर्ग हमसे कई बार बाहर की चीजों को खाने से परहेज करने के लिए कहते हैं, लेकिन इसके बाद भी हम बाहर से कुछ न कुछ खा लेते हैं। अगर आप अब भी स्ट्रीट फूड खा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपको समझ आएगा कि ये सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मुरमुरे को पैर से बनाता दिखाई दे रहा है। रील में दिखाया गया है कि चाट डिश में इस्तेमाल होने वाले मुरमुरे को शख्स अपने पैरों से साफ करता है। उसके बाद एक हौदी में उतरकर मुरमुरों को पानी से धोने लगता है। इसे देखकर आप साफ-साफ समझ सकते हैं कि ये कितना अनहाइजैनिक है।

---विज्ञापन---

 

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Gangani – Weightloss👉Thyroid👉PCOS Expert (@dieticianricha2095)

ये भी पढ़ें: Watch Video: ऑटोरिक्शा की जबरदस्त रेस! वीडियो को देख लोग बोले- F1 से भी ज्यादा मजेदार

यूजर्स ने वीडियो देखते ही किए कमेंट्स

वीडियो की शुरुआत में एक शख्स को कारखाने में बनी पानी की हौदी में उतरते हुए देखा जा सकता है। इसमें वह धान के कट्टे को लेकर उसमें खाली कर देता है और अपने पैरों से उसे घोंटना शुरू कर देता है। इसके कुछ सेकंड बाद, पसीने से लथपथ अर्धनग्न व्यक्ति को फर्श पर मुरमुरों को पलटते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इसके बाद दोबारा वह अपने पैरों से उन्हें साफ करता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि मुझे भेलपूरी बहुत पसंद है और मैं इसे सबसे स्वास्थ्यप्रद नाश्ते में से एक मानती थी, लेकिन कारखानों में इसे कैसे बनाया जाता है, यह देखकर मुझे उल्टी आ गई।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2.30 मिलियन बार देखा गया और हजारों लोगों ने कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। एक शख्स ने इस तरह से बनाए जाने वाले मुरमुरों को न खरीदने की अपील करते हुए कहा कि इन मुरमुरों को न खरीदें, उन छोटे विक्रेताओं से खरीदें जो इसे छोटे पैमाने पर बना रहे हैं। हमारे गांव में भी इसे बनाने का बहुत पुराना तरीका है और वे कई चीजों को भूनने के लिए मिट्टी के बड़े चूल्हे का ही इस्तेमाल करते हैं। बर्तनों का उपयोग करके मुरमुरे बनाए जाते हैं और वे साफ और टेस्टी भी होते हैं।

ये भी पढ़ें: बच्चा भूखा खाने लगा झूठा, वेटर ने भी हाथ से छीन ली प्लेट, इसके बाद क्या हुआ देखें Video

 

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 06, 2023 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें