---विज्ञापन---

Watch Video: ऑटोरिक्शा की जबरदस्त रेस! वीडियो को देख लोग बोले- F1 से भी ज्यादा मजेदार

Awesome Autorickshaw Race Video: ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया गया है। वीडियो मे देखा जा सकता है कि रेसिंग मार्क पर तीन ऑटो लाइन से खड़े हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 5, 2023 20:27
Share :
Autorickshaw Race, Viral Video of Autorickshaw, Video of Autorickshaw Racing, F1 Race, Viral Video

Awesome Autorickshaw Race Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये वीडियो ऑटोरिक्शा की रेस का है। वीडियो में ऑटोरिक्शा की रफ्तार देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। वीडियो पर लोगों के एक से एक मजेदार कमेंट भी आए हैं। वीडियो पर ऑटो जीपी (Auto GP) लिखा गया है।

फुल स्पीड से दौड़े ऑटोरिक्शा

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेसिंग मार्क पर तीन ऑटो लाइन से खड़े हैं। एक शख्स फ्लैग लेकर खड़ा है। जैसे ही वह फ्लैग ऑफ करता है, वैसे ही तीनों ऑटोरिक्शा अपनी पूरी स्पीड से दौड़ते हैं। कच्चे ट्रैक पर दौड़ते ऑटोरिक्शा की वीडियो भी शूट की गई हैं।

---विज्ञापन---

Auto GP 🛺🛺
byu/anshuwuman inindiasocial

---विज्ञापन---

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट

वीडियो 24 सेकेंड हैं, इसलिए रेस का अंतिम परिणाम या फिनिशिंग प्वाइंट नहीं दिखाया गया है। उधर वीडियो पर यूजर्स ने एक से एक कमेंट पोस्ट किए हैं। लोगों ने लिखा कि यह प्रतियोगिता वास्तविक होनी चाहिए। उधर, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि F1 2023 सीजन से भी ज्यादा दिलचस्प रेस है। एक और ने लिखा कि मैं इस रेस को देखना पसंद करूंगा। यह कहां हो रही है? इसके अलावा कई और कमेंट भी आए हैं। हालांकि न्यूज24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 05, 2023 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें