Jakarta airport Viral Video : आमतौर पर एयरपोर्ट पर स्टाफ द्वारा किसी तरह की लापरवाही की उम्मीद नहीं की जाती है क्योंकि इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इंडोनेशिया के एक एयरपोर्ट पर अजीब दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उड़ान भरने को तैयार एक फ्लाइट से एक कर्मचारी नीचे गिर पड़ा। इस दुर्घटना को देखकर वहां मौजूद लोगों की चीखें निकल पड़ीं।
एयरपोर्ट हुई दुर्घटना का वीडियो वायरल
मामला इंडोनेशिया के जकार्ता हवाई अड्डे का बताया जा रहा है। एयरबस A320 उड़ान भरने को तैयार था। सारी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच फ्लाइट में चढ़ने के लिए लगाई जाने वाली सीढ़ी अचानक हटा ली गई। फ्लाइट में एक कर्मचारी मौजूद था, जिसने यह ध्यान नहीं दिया कि सीढ़ी हटाई जा चुकी है। उसने बात करते हुए फ्लाइट से आगे की ओर कदम बढ़ाया और गिर पड़ा।
शख्स को गिरता देख वहां मौजूद लोग चीखने लगे। उसके हाथ में कागजात थे, जो हवा में बिखर गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्मचारी उतरते वक्त विमान में मौजूद किसी से बात कर रहा था। उसका ध्यान सीढ़ियों पर नहीं था और उसने जैसे ही कदम आगे बढ़ाया, सीधे नीचे गिर पड़ा।
देखिए वीडियो
Shocking video received on WhatsApp –
Warning ⚠️ ⛔️ alarming visuals of a staffer falling of a plane #aviation #avgeek #plane #shocking
Incident occurred in Indonesia with Transnusa airlines & Jas Airport services @webflite @aviationbrk @AviationWeek @airlinerslive @airlivenet… pic.twitter.com/PtP3K8ZXdj---विज्ञापन---— Sanjay Lazar (@sjlazars) May 15, 2024
माना जा रहा है कि इस मामले में लापरवाही की गई है। विमानन नियमों के उल्लंघन के कारण ही ये घटना हुई है। विमान के दरवाजे खुले होने पर सीढ़ी नहीं हटाई जानी चाहिए थी। जानकारी के अनुसार, जकार्ता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : चोरी करने के लिए एक साल में 200 बार फ्लाइट में चढ़ा शख्स
वहीं विमान से गिरे कर्मचारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गनीमत रही कि उसे कोई गंभीर चोट नही आई। एयरपोर्ट पर मौजूद किसी महिला ने इस घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में महिला को चीखते हुए सुना जा सकता है, यह वीडियो वायरल हो रहा है और एयरपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं।