---विज्ञापन---

रोजाना फ्लाइट से ऑफिस आती-जाती है महिला, 28 हजार रुपये महीने का खर्च

Daily Flight Travel: यह किसी फिल्म की कहानी जैसी लगती है, लेकिन भारतीय मूल की एक महिला इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जी रही हैं। आखिर उन्होंने ऐसा अनोखा तरीका क्यों चुना? जानें वजह...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Feb 12, 2025 14:08
Share :
Indian Origin Woman Travels Daily by Plane
Indian Origin Woman Travels Daily by Plane

Daily Flight Travel: हर दिन ऑफिस जाने के लिए लोग बस, ट्रेन या अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या हो अगर कोई रोज़ाना हवाई जहाज से सफर करे? मलेशिया की एक भारतीय मूल की महिला की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो हर दिन फ्लाइट से अपने घर और ऑफिस के बीच सफर करती हैं। यह सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा, लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यह अनोखी दिनचर्या न सिर्फ उनके लिए फायदेमंद है, बल्कि उनके परिवार के लिए भी बेहतर साबित हो रही है। आइए जानते हैं…

रोज हवाई जहाज से सफर करने वाली मां

एक भारतीय मूल की महिला की प्रेरणादायक कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह महिला हर दिन हवाई जहाज से अपने घर और ऑफिस के बीच सफर करती हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इस अनोखे सफर से उन्हें अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है। मलेशिया की रहने वाली राचेल कौर, जो एयरएशिया की फाइनेंस ऑपरेशन्स विभाग में असिस्टेंट मैनेजर हैं, हर सुबह 4 बजे उठती हैं और फ्लाइट पकड़कर अपने ऑफिस जाती हैं। उनका कहना है कि यह सफर उनके लिए सस्ता भी पड़ता है और उन्हें अपने परिवार के साथ बेहतर समय बिताने का अवसर भी मिलता है। पहले, वह कुआलालंपुर में किराए पर रहती थीं और हफ्ते में सिर्फ एक बार घर जा पाती थीं, लेकिन अब वह रोज अपने बच्चों के पास लौट सकती हैं।

---विज्ञापन---

कैसे तय करती हैं रोज का सफर?

राचेल कौर ने बताया कि वह सुबह 4 बजे उठकर तैयार होती हैं और 5:55 बजे की फ्लाइट पकड़ती हैं। सुबह 7:45 बजे तक वह अपने ऑफिस पहुंच जाती हैं और पूरा दिन काम करने के बाद रात 8 बजे तक घर वापस आ जाती हैं। इस अनोखे सफर के बावजूद, उनका मासिक खर्च पहले के मुकाबले कम हो गया है। पहले वह किराए और अन्य खर्चों पर करीब 42,000 रुपये प्रति महीने खर्च करती थीं, लेकिन अब उनका खर्च घटकर 28,000 रुपये प्रति महीने रह गया है। इस यात्रा के दौरान, वह फ्लाइट में अपने लिए कुछ समय निकालती हैं, संगीत सुनती हैं और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेती हैं। उनका मानना है कि ऑफिस में काम करना, लोगों से मिलकर कार्य पूरा करना ज्यादा आसान होता है, इसलिए वह रिमोट वर्क की बजाय हर दिन ऑफिस जाना पसंद करती हैं।

खर्च हुआ कम, परिवार के साथ समय बढ़ा

जब लोग उनकी इस दिनचर्या के बारे में सुनते हैं, तो कई हैरान रह जाते हैं और कुछ लोग यह भी कहते हैं, “क्या आप पागल हैं?” हालांकि राचेल के लिए यह सफर थका देने वाला जरूर है, लेकिन जब वह घर पहुंचकर अपने बच्चों को देखती हैं, तो उनकी सारी थकान मिट जाती है। वो कहती हैं कि यह थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह बेहद जरूरी है। वो इसे लंबे समय तक जारी रखना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें काम और परिवार में संतुलन बनाने में मदद मिलती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Feb 12, 2025 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें