क्या आपने कभी काला बाघ (Black Tiger In India) देखा है? शायद नहीं, क्योंकि यह भारत में दुर्लभ हैं। अब एक IFS अधिकारी ने काले बाघ (BLACK TIGER) की तस्वीर शेयर की है, जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं। कैमरा ट्रैप की मदद से बाघों की तस्वीर सामने आई है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने ओडिशा के सिमलीपाल में पाए गए ‘छद्म-मेलानिस्टिक’ बाघों (Pseudo- Melanistic Tigers) की तस्वीरों को एक्स X पर शेयर किया है। ब्लैक टाइगर की तस्वीरें बेहद दुर्लभ हैं तो तुरंत लोगों का ध्यान इस पर गया। फोटो शेयर कर IFS अधिकारी ने लिखा कि भारत के काले बाघ। क्या आप जानते हैं सिमलीपाल में छद्म मेलेनिस्टिक (Pseudo- Melanistic Tigers) बाघ पाए जाते हैं। ये जेनेटिक म्युटेशन के कारण ऐसे होते हैं और बेहद दुर्लभ होते हैं। ये बेहद सुंदर होते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सिमिलिपाल के प्रसिद्ध छद्म मेलानिस्टिक बाघों (Pseudo- Melanistic Tigers) का पहला रिकॉर्ड 1993 में दर्ज किया गया था। 21 जुलाई 1993 को पोदागाड गांव के एक लड़के ने आत्मरक्षा में एक ‘काली बाघिन’ को तीर से मार गिराया था। ब्लैक टाइगर को पहली बार आधिकारिक तौर पर 2007 में एसटीआर में खोजा गया था। काले बाघ दुर्लभ जेनेटिक म्युटेशन के कारण होते हैं और छोटी आबादी में पाए जाते हैं।
देखिए ब्लैक टाइगर की तस्वीरें
फोटो देखने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि बेहतर होगा कि इन अनमोल तस्वीरों को जनता के साथ साझा न किया जाए….लोग सिर्फ तस्वीरें लेने के लिए सफारी की ओर दौड़ पड़ेंगे। एक ने लिखा कि वाह! ये तो गजब है। एक अन्य ने लिखा कि ओड़ीसा के लिए यह गौरव की बात है कि सफेद बाघ के बाद अब काले बाघ में मिल रहे हैं। एक ने लिखा कि वाकई मैंने तो ऐसा कभी सोचा भी नहीं था कि बाघ ऐसे भी होते हैं। ऐसे तस्वीरों को शेयर करने लिए धन्यवाद !
वीडियो
Black #tigers of #India. From Simlipal. So what he just did there ?? pic.twitter.com/aQyThkcNfz
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 23, 2023
बता दें कि IFS अधिकारी प्रवीण कासवान ने काले बाघ की तस्वीरों को 22 दिसंबर को शेयर किया था, जिसे अब तक करीब डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं। अधिकतर लोगों ने इन तस्वीरों को देखने के बाद खुशी और हैरानी जताई है।