Viral Video: रेस्टोरेंट में खाना खराब मिलने, खाना देरी से मिलने आदि कारणों से आपसे ग्राहक व रेस्टोरेंट संचालकों में झगड़ा होने की बात सुनी या देखी होगी। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मनपसंद खाना नहीं मिलने पर एक युवक ने रेस्टोरेंट की फूंक डाला।
न्यूयॉर्क में चिकन बिरयानी नहीं मिलने पर ग्राहक ने रेस्टोरेंट फूंका
---विज्ञापन---◆ कस्टमर बोला- "मैं नशे में था…गुस्सा आ गया"
◆ Video, social media पर हुआ वायरल। #viralvideo #socialmedia pic.twitter.com/yuj5jCir2e
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) October 19, 2022
यह Viral Video न्यूयॉर्क का है। दरअसल, जिस युवक ने रेस्टोरेंट में आग लगाई उसे चिकन बिरयानी खानी थी। लेकिन रेस्टोरेंट में बिरयानी खत्म हो गई थी। इस बात से गुस्साए युवक ने रेस्टोरेंट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वीडियो में आग लगाता युवक साफ दिखाई पड़ रहा है।
Viral Video में एक युवक बंद होने के बाद रेस्टोरेंट पहुंचा। पहले वह कुछ देर उसके बाहर खड़ा रहा। जब उसे लगा कि उसे कोई नहीं देख रहा है उसने पेट्रोल दुकान के गेट पर डाला। फिर उसमें माचिश से आग लगा दी। बस फिर क्या था दुकान कुछ पल में ही धूं धूं कर जल गई। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने सफाई दी है कि वह नशे में था और उसे स्सा आ गया” जिस कारण उसने यह सब किया।