---विज्ञापन---

Titanic से भी बड़ा क्रूज Icon Of The Seas, अंदर से बेहद खूबसूरत और लग्जरी, वीडियो आए सामने

World Biggest Cruise Ship Icon of The Seas: दुनिया के सबसे बड़े क्रूज के अंदर का व्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, आप भी वीडियो में देखें, क्रूज शिप कितना सुंदर और लग्जरी है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 28, 2024 15:41
Share :
World Biggest Cruise Ship Icon of The Seas
दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज शिप अपने 7 दिन के सफर पर निकल गया है।

The Icon of The Seas Inside View Video Viral: समंदर का ‘शहंशाह’, दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज, टाइटैनिक से 5 गुना बड़ा, एफिल टॉवर से भी लंबा रॉयल कैरेबियन का The Icon of The Seas अपनी पहली यात्रा पर मियामी से निकल चुका है।

करीब 7 हजार लोगों को लेकर सफर पर निकले क्रूज को रॉयल कैरेबियन (Royal Caribbean) के अध्यक्ष जेसन लिबर्टी ने काफी धूमधाम से रवाना किया।

---विज्ञापन---

‘आइकॉन ऑफ द सीज’ का मतलब है समंदर का प्रतीक, जो अंदर से इतना खूबसूरत, शानदार और लग्जरी है कि इसमें सफर करने के लिए दिल ललचा जाएगा। क्रूज के अंदर के वीडियो वायरल हो रहे हैं, आप भी देखिए…

---विज्ञापन---

7 हजार से ज्यादा लोग कर सकते सफर

टाइटैनिक (Titanic) अपने समय में दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज था और अपनी लग्जरी सुविधाओं के लिए मशहूर था, लेकिन उसने दुनिया को कभी न भुला सकने वाला दर्द दिया, लेकिन अब उससे भी बड़ा क्रूज दुनिया को मिल गया है।

खास बात यह है कि दुनिया के इस सबसे बड़े क्रूज को बनाने वाली कंपनी पहले ही दुनिया का दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा क्रूज बना चुकी है। यह क्रूज 7 हजार से ज्यादा लोगों के साथ सफर कर सकता है।

टाइटैनिक में सिर्फ 2500 लोग जा सकते हैं। यह टाइटैनिक से 90 मीटर लंबा है। इस क्रूज ने 27 जनवरी 2024 को अपना सफर शुरू किया और सिर्फ 7 दिन समुद्र के अंदर बिताएगा।

 

क्रूज की खासियतें

  • 1200 मीटर लंबा, 20 डेक, 22 रेस्टोरेंट, 9 स्विमिंग पूल, वजन 2,50,800 टन
  • यूरोपियन देश फिनलैंड में बना, 2 अरब डॉलर खर्चा, 7 दिन का टूर पैकेज
  • किराया प्रति व्‍यक्ति 1,723 डॉलर (₹1.4 लाख) से 14,205 डॉलर (₹11.8 लाख)
  • 2800 कमरे, दुनिया का सबसे बड़ा वाटर पार्क, 28 स्टेटरूम और सुइट्स
  • कमरों में इन-सूट स्लाइड, हॉट टब के साथ रैप-अराउंड टैरेस, सिनेमाघर
  • रिजॉर्ट गेटअवे, थीम पार्क, ड्रिंकिंग, डाइनिंग, एक्वा पार्क, आर्केड, लाइव शोज

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 28, 2024 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें