Husband wife video funny: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक दंपति कोर्ट पहुंचे थे। यहां महिला ने कुछ ऐसे जवाब दिए की कोर्ट रूम का कुछ देर के लिए पूरा माहौल ही बदल गया। जिस कमरे से जहां हमेशा मुल्जिमों के नाम की आवाज पूकारी जाती थी उस कमरे से जोर-जोर के ठहाकों की आवाजें गूंजने लगी।
महिला के जवाब सुन कोर्ट में मौजूद लोग नहीं रोक पाए अपनी हंसी
दरअसल, जज के पूछने पर महिला ने कहा, ‘मेरे नाम पर तो केवल टिकट थी’, ‘मैं दोषी नहीं हूं, मेरे पति बहुत कमाल के हैं’ यह ही दोषी हैं। इस पर अदालत ने कहा-क्या आप यह बताने आई हैं कि आपके पति दोषी हैं। आप अपने पति को चलती बस के आगे धकेल रहीं हैं। इस पर महिला बोली, ओर क्या तो क्या फिर में बस के नीचे आ जांऊ। बस महिला का इतना कहना था कि उस समय कोर्ट रूम में जो कोई भी मौजूद था वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
महिला ने कुछ इस तरह पति की तरफ देखा की सब हंसी से लोटपोट हो गए
मामला यहां तक नहीं थमा। जज ने भी आगे बढ़कर पति से पूछा, क्या आप इस सब से रोज गुजरते हैं। इस पर महिला ने कहा, जज साहब हम 43 साल से सुखद दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। यह कहते हुए जब महिला ने पति की तरफ देखकर पूछ क्यों, तो पति बोला हां प्रिय। यह सब देख कोर्ट में सब हंसी से लोटपोट हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मामला Frank Caprio की कोर्ट का है
मामला मशहूर जज Frank Caprio की कोर्ट का है। अकसर frank caprio की videos इंटरनेट पर वायरल होती हैं जिसमें वह ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामलों को अनोखे ढंग से सुनने और अजब गजब सजा सुनाते देखे जाते हैं। नेटिजन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर बार-बार वीडियो को देख रहे हैं। वीडियो पर अभी तक 17.1 मिलियन व्यू हो चुके हैं। वीडियो पर अब तक 691k लाइक आ चुके हैं। 4 हजार से अधिक लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में लोग बेचारे पति के लिए हमदर्दी और महिला को भी प्यार दे रहे हैं।