Gujarat Principal and Teacher Video Viral : एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रिंसिपल द्वारा शिक्षक की पिटाई दिखाई दे रही है। वीडियो गुजरात के भरूच का है। विवाद छात्रों पढ़ाने को लेकर शुरू हुआ था जो मारपीट तक पहुंच गया। स्कूल में लगे सीसीटीवी में मारपीट का मामला कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना गुजरात के भरूच के नवयुग स्कूल में हुई है। प्रिंसिपल हितेंद्र सिंह ठाकोर को शिक्षक राजेंद्र परमार की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षक परमार की तरफ से गणित और विज्ञान की कक्षाओं में पढ़ाने को लेकर प्रिंसिपल से शिकायत हुई थी। इसके बाद जब प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच बातचीत हो रही थी, तो गर्मागर्मी बढ़ गई।
નવયુગ વિદ્યાલયમાં શિક્ષક બરાબર અભ્યાસ ન કરાવતા આચાર્યએ માર્યો માર#Bharuch | #CCTV | #ViralVideo | pic.twitter.com/9EhQPvFJcU
— NewsCapital Gujarat (@NewsCapitalGJ) February 8, 2025
---विज्ञापन---
प्रिंसिपल का आरोप है कि शिक्षक कक्षा में अनुचित व्यवहार करता था और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार करता था। जबकि शिक्षक का कहना है कि मीटिंग के दौरान प्रिंसिपल उग्र थे और गुस्से में आकर मारपीट की है।
बैठक के दौरान दोनों शिक्षकों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाते दिखे। रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षक परमार ने दावा किया कि ठाकोर ने छात्रों से अपने पैर मालिश करवाए जबकि प्रिंसिपल ठाकोर ने आरोप लगाया कि परमार ने छात्रों को अपने घर बुलाया।
यह भी पढ़ें : बिहार में पति का नवविवाहिता से अजीब बदला, बार-बार बाइक का चालान…दुल्हन हैरान
दोनों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मारपीट क्यों हुई थी और दोनों के आरोपों में क्या सच्चाई है।