---विज्ञापन---

Watch Video: 319 कांच के गिलास सिर पर रख ठुमके लगाने लगा शख्स, बना रिकॉर्ड

साइप्रस के अरिस्टोटेलिस वैलोरिटिस ने अपने सिर पर 319 ग्लास का संतुलन बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया। देखिए वीडियो

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 21, 2023 16:43
Share :
319 wine glasses on head
319 wine glasses on head

Guinness World Record Made By Balancing 319 Glasses On Head:  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने के लिए तमाम लोग लगातार कड़ी मेहनत करते हैं। कुछ लोगों का टैलेंट और मेहनत देखकर सबको हैरानी होती है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह अपने सिर पर 319 कांच के ग्लास को लेकर संतुलन बनाते हुए दिखाई दे रहा है।श्

रिकॉर्ड दर्ज हो गया

GWR द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स अपने सिर पर 319 वाइन ग्लास को संतुलित करते हुए और धीरे-धीरे नाचते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस वीडियो के अंत में सारे ग्लास टूट गए लेकिन तब तक उस शख्स के नाम पर एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया था। रिकॉर्ड बनाने वाले शख्स का नाम अरिस्टोटेलिस वैलेओराइटिस है, जो साइप्रस के पाफोस के रहने वाला है।

सारे ग्लास को फेंक दिया

अरिस्टोटेलिस वैलेओराइटिस ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए एक शख्स की मदद ली, जो वाइन के ग्लास को सिर पर रखने में मदद करता है। हालांकि जब अरिस्टोटेलिस अपनी तय समय सीमा तक संतुलन बनाए रखने में कामयाब हो गए तो उन्होंने एक एक कर ग्लास के उतारे जाने का इंतजार नहीं किया बल्कि सारे ग्लास को फेंक दिया और लगभग सभी टूट गए।

<

>

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) की तरफ से अरिस्टोटेलिस वैलेओराइटिस का वीडियो शेयर कर लिखा गया, “सबसे अधिक 319 वाइन ग्लास को अरिस्टोटेलिस वैलेओराइटिस द्वारा सिर पर संतुलित रखा गया।” वीडियो को 20 अक्टूबर को शेयर किया गया। खबर लिखे जाने तक इसे लगभग 4 लाख लोगों ने देखा है और 25 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब वैलेओरिटिस ने अपने सिर पर ग्लास को संतुलित कर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश हो। इससे पहले उनके नाम 49 ग्लास बैलेंस करने और डांस करने का भी रिकॉर्ड था। इसके बाद वैलेओरिटिस ने 26 मई, 2023 को अपने सिर पर 319 वाइन ग्लास संतुलित कर नया रिकॉर्ड हासिल किया है।

First published on: Oct 21, 2023 04:42 PM
संबंधित खबरें