---विज्ञापन---

मंच पर दूल्हे ने दुल्हन को चूमा, बरातियों का दिमाग घूमा और शादी में आ गया ट्विस्ट

Wedding Fight : मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है, यहां वरमाला के दौरान दुल्हन को Kiss करना दूल्हे को भारी पड़ गया। लोगों ने बरातियों को दौड़ाकर पिटाई की लेकिन सुबह होती शादी में अजीब ट्विस्ट आ गया।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 22, 2024 19:36
Share :
Fight on Stage

Wedding Fight :  शादी के दौरान कई तरह के बवाल देखने को मिलते हैं। कई बार मामला कहासुनी के बाद मारपीट तक पहुंच जाता है। इसके बाद पुलिस से शिकायत भी की जाती है, केस तक दर्ज करवा दिया जाता है। हालांकि हमेशा ऐसा नहीं होता बल्कि घर परिवार के सदस्य आपस में बैठकर मामले को सुलझा लेते हैं। शादी के दौरान मारपीट का मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है।

रात में जमकर हुई मारपीट

हापुड़ में एक बरात आई हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा है, हर कोई खुश था लेकिन उस वक्त विवाद खड़ा हुआ जब दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े थे। जयमाला के बाद दूल्हे ने दुल्हन को Kiss कर लिया। इसके बाद घराती और बरातियों के बीच कहासुनी हो गई, मारपीट शुरू हो गई। बताया गया आधी रात से ज्यादा देर तक मारपीट होती रही। शादी की जगह पूरी रात हंगामा चलता रहा।

---विज्ञापन---

सुबह कहानी में आ गया ट्विस्ट

मारपीट में कुल 6 लोग घायल हो गए। सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। बरात बिना शादी के ही वापस लौट गई लेकिन शादी में सुबह होते ही एक अजीब ट्विस्ट आ गया। लड़की इस जिद पर अड़ गई कि वह अब इसी लड़की से शादी करेगी, जिसके साथ उसका विवाद तय हुआ था।

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को गोद में बैठा स्टाइल मार रहा था शख्स, बाइक समेत उठा ले गई पुलिस

---विज्ञापन---

सुबह होते ही दुल्हन रिक्शा से दूल्हे के घर पहुंच गई और शादी की जिद करने लगी। काफी देर तक लोग उसे मनाते रहे लेकिन दुल्हन नहीं मानी तो दोनों के घरवाले फिर से दोनों की शादी कराने के लिए तैयार हो गए। इस तरह जिस शादी को रात में मारपीट के बाद तोड़ने का फैसला लिया गया, वहीं लड़की की जिद की वजह से दोबारा शादी करने पर सहमति बन गई।

यह भी पढ़ें : लव बाईट से पकड़ी गई मह‍िला टीचर की करतूत, नाबालिग स्टूडेंट के साथ 30 बार क‍िया ‘गंदा काम’

बताया गया कि दो सगी बहनों की शादी आयोजित की गई थी। एक की शादी तो ठीक-ठाक तरीके से कर दी गई लेकिन दूसरी की शादी के वक्त हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल लड़की पक्ष के लोग इस बात से नाराज हो गए थे कि दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर Kiss क्यों कर रहा है? इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 22, 2024 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें