Google Maps ने कराया गजब कांड; बीवी कर रही थी झोल, क्या हुआ जब पति के सामने खुल गई पोल
Google Maps Caught Wife Cheating: तकनीक का जमाना है। अब यह इस्तेमाल करने के तरीके पर निर्भर करता है कि यह किसी के लिए कितनी फायदे तो कितनी नुकसान देने वाली साबित होती है। जानकर हैरानी होगी कि ऐसे ही एक तकनीक गूगल मैप्स (Google Maps) ने तलाक तक की नौबत लाकर खड़ी कर दी। जहां तक वजह की बात है, इस खास तकनीक ने एक महिला की बेवफाई की पोल खोल दी और इसके बाद तलाक तो होना ही था। जानें कैसे हुआ यह सब...
-
पेरू में 2013 में घटा था ये घटनाक्रम, कहीं जाने के लिए गूगल मैप्स खंगाल रहे व्यक्ति के सामने आई थी गली की एक तस्वीर
लगभग हर कोई जानता है कि गूगल मैप्स दुनिया की किसी भी लोकेशन को ट्रैक करने में खासा मददगार टूल है। इससे लोगों को अनजान जगहों पर जाने में आसानी होती है। पता चला है कि इस टूल ने पेरू के एक विवाहित जोड़े का डिवॉर्स कराने में बड़ी अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर छाई इस तस्वीर के बारे में जानकारी मिली है कि वर्ष 2013 में एक शख्स कहीं जाने के लिए रूट मैप्स देख रहा था। अचानक रास्ते की एक तस्वीर में अपनी बीवी जैसे कपड़े पहने एक महिला नजर आई, जो किसी पुरुष की बांहों में थी। जूम करके देखा तो उसके होश ही उड़ गए। वह औरत कोई और नहीं, सौ फीसदी उसकी बीवी थी।
यह भी पढ़ें: Google Maps की टक्कर में हैं ये 3 मेड इन इंडिया नेविगेशन ऐप्स, जानें खास फीचर्स
उसके बाद उस शख्स ने कार के कैमरा से गूगल मैप्स पर कैप्चर हुई दिल जला देने वाली वह तस्वीर दिखाकर अपनी पत्नी से पूछ-पड़ताल की तो उसने मान लिया कि वह किसी पराए मर्द के साथ संबंध रखती है। यह राज खुल जाने के बाद उस शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
यह भी पढ़ें: भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना बिना आपके मर्जी के कोई भी पढ़ सकेगा WhatsApp Chats
अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही इस पुरानी तस्वीर पर धड़ाधड़ इम्प्रेशन आ रहे हैं। बहुत से लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। इनमें से बहुत से नेट यूजर्स ने लिखा है, 'धोखा देना बहुत आसान होता है, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद यह एक न एक दिन बेपर्दा हो ही जाता है। ऐसे में हर वक्त वफादार रहने से बेहतर हमारे पास कोई विकल्प नहीं है'।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.