---विज्ञापन---

शरीर में ऐसी जगह छुपाया सोना, देखकर सन्न रह गए कस्टम अधिकारी; उतरवा डाले कपड़े

Mumbai Airport Custom Department : मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों अजीब तरीके से सोना और हीरे की तस्करी कर रहे लोगों को पकड़ा है। एक शख्स तो करोड़ों का सोना अंडरवियर में छुपा रखा था।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 14, 2025 15:04
Share :

Mumbai Airport Custom Department : मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने कई तस्करों को पकड़ा है, जो अजीब तरीके से सोना, चांदी और हीरे की तस्करी कर रहे थे। एक शख्स ने अंडरगारमेंट में सोना छिपाकर पहुंचा था लेकिन कस्टम के अधिकारियों की नजर से वह बच नहीं पाया और पकड़ा गया। इतना ही नहीं, अधिकारियों के अनुसार, करीब 18 यात्रियों को जांच के लिए रोका गया था, जो तस्करी में शामिल थे।

कस्टम डिपार्टमेंट ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 18 यात्रियों को रोका गया जो कथित तौर पर करोड़ों रुपये के सोने और हीरे को छिपाकर तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को मंगलवार और बुधवार को जांच के लिए रोका गया और उनके पास से 9.12 करोड़ रुपये मूल्य का 5.92 किलोग्राम सोना और हीरे जब्त किए गए।

---विज्ञापन---

मंगलवार को तलाशी और स्कैनिंग के दौरान CISF के अधिकारियों को मुंबई से बैंकॉक जा रहे एक यात्री के लैपटॉप के अंदर संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। उस शख्स को एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) को सौंप दिया गया। जांच में शख्स के पास से 4.93 करोड़ रुपये मूल्य के 2147.20 कैरेट हीरे बरामद किए गए। इसके बाद शख्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : चलती मेट्रो में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, महीनों से लापता थी ‘मां’

---विज्ञापन---

एक अन्य मामले में बुधवार को कार्रवाई हुई। कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए तीन यात्रियों को रोका गया। जांच के दौरान उनके पास से 24 कैरेट सोने की रोडियम-प्लेटेड अंगूठियां और बटन बरामद किए गए। जिसका वजन 775 ग्राम था और जिनकी कीमत 61.45 लाख रुपये थी। इतना ही नहीं, यात्री बेल्ट बकल और ट्रॉली बैग में सोना छिपा कर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : व्हेल ने निगला पर जिंदा बाहर आ गया शख्स, वीडियो देखते ही यूजर्स बोले-ये चमत्कार

अंडरगारमेंट में मिला सोना!

जानकारी के अनुसार, नैरोबी से मुंबई आए 14 केन्याई नागरिकों को इनपुट के आधार पर जांच के लिए रोका गया, जांच में उनके पास से 22 कैरेट पिघला हुआ सोना और 2,741 ग्राम वजन के आभूषण बरामद हुआ, जिसकी कीमत 1.85 करोड़ रुपये बताई गई। चौंकाने वाली बात ये है कि यात्रियों ने सोने की छड़ें और आभूषण अपने अंडरगारमेंट्स और कपड़ों की जेबों में छिपा रखे थे।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 14, 2025 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें