---विज्ञापन---

Metro में कुछ ऐसा लेकर पहुंच गई लड़की, वीडियो देख यूजर्स बोले-असंभव, ये हो क्या रहा है?

Girl Travelling in metro with Cycle: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एक लड़की मेट्रो में साइकिल लेकर यात्रा कर रही है। अब लोग हैरानी जता रहे हैं कि क्या वाकई मेट्रो में साइकिल लेकर यात्रा कर सकते हैं? वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 25, 2024 14:11
Share :
Metro Cycle Viral Video
मेट्रो में साइकिल लेकर चढ़ी लड़की

Girl Travelling in metro with Cycle: मेट्रो में मारपीट, लड़ाई झगड़े और रोमांस के कई वीडियो आपने देखे होंगे। कुछ वीडियो देखकर लोगों कोई गुस्सा आया तो कुछ पर हंसी आई। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेट्रो में एक लड़की साइकिल लेकर यात्रा करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखने के बाद तमाम लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

मेट्रो का वीडियो वायरल

वीडियो में एक लड़की मेट्रो में साइकिल के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। आमतौर पर अधिकतर मेट्रो में ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता। खासतौर पर देश की सबसे चर्चित दिल्ली मेट्रो में कोई यात्री साइकिल के साथ यात्रा नहीं करता। ऐसे में सामने आये इस वीडियो को देखकर कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं तो कुछ मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि वीडियो दिल्ली मेट्रो का है जबकि कुछ का दावा है कि ये वीडियो नागपुर मेट्रो का है। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट्स किया कि लगता है कि दीदी साइकिल पार्क कर रही थी और बीच में मेट्रो आ गई।

देखिए वीडियो


एक ने लिखा कि पटना में शुरू होने वाली मेट्रो में तो लोग बाल्टी में दूध लेकर चढ़ेंगे और अगले स्टेशन पर उतर जाएंगे। एक ने लिखा कि क्या ये संभव है, हमारे यहां तो डंडा तक लेकर नहीं जाने देते। एक ने लिखा कि ये मुंबई मेट्रो है और यहां साइकिल लेकर जा सकते हैं। एक ने लिखा कि अब मैं भी अपने भैंस लेकर जाऊंगा, देखता हूं कौन रोकता है।

 यह भी देखें : जम्मू से बिना ड्राइवर के चली ट्रेन पहुंच गई पंजाब, रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सीआईएसएफ भी लापरवाह हो गई क्या? एक ने लिखा कि ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया? एक ने लिखा कि क्या क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा हुआ मैं अंधा हूं। एक ने लिखा कि इसने तो मेट्रो रेल की जगह भारतीय रेल बना दिया।

First published on: Feb 25, 2024 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें