Girl Accident Viral Video : सोशल मीडिया स्टंट के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार लोग रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलती स्कूटी से स्टंट करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन एक्सीडेंट का शिकार हो गईं। घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
बाइक से गिरीं लड़कियां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां स्कूटी से सवार होकर जा रही हैं। बगल से कुछ बाइक वाले निकले, जिन्होंने लड़कियों को देखकर हाथ हिलाकर HI बोला। लकड़ियों ने इसका जवाब देने के लिए हाथ उठाया तो वह हादसे का शिकार हो गईं। दोनों ही लड़कियां बिना हेलमेट के स्कूटी की सवारी करती दिखाई दे रही हैं।
स्कूटी पर पीछे बैठी लड़की खड़ी होकर स्टंट कर रही थी लेकिन तभी लड़कों को देखकर वह हाथ हिलाने की कोशिश करने लगी और बैलेंस बिगड़ गई। बीच सड़क पर दोनों लड़कियां गिर पड़ीं और जख्मी हो गईं। लड़कियों के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जान जोखिम में न डालें यूं गाड़ी पे स्टंट कर।
---विज्ञापन---दुपहिया वाहन चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनकर।।#UttarakhandPolice #FollowTrafficRules pic.twitter.com/Lstwz8e6Ep
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 1, 2024
वीडियो को उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि जान जोखिम में न डालें यूं गाड़ी पे स्टंट कर, दुपहिया वाहन चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनकर। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने लिखा कि स्टंटबाजी का नशा आपको अस्पताल पहुंचा सकता है और हेलमेट आपकी जान बचा सकता है।
यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन पर बाहर से ये हरकत आपके संग भी हो सकती है, होगा तगड़ा नुकसान
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस देश में लोग रील के चक्कर में पागल हुए पड़े हैं। एक ने लिखा कि लोग नियमों का पालन करें, इसके लिए सरकार ने चालान की राशि कई गुना बढ़ा दी लेकिन नियम तोड़ने वालों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है। एक ने लिखा कि दीदी के साथ खेला हो गया, सही कहा जाता है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी।