---विज्ञापन---

Ohh…! लड़की ने स्कूटी से लड़के के पीछे मारी टक्कर, बाइक वाले ने रिकॉर्ड कर लिया वीडियो

Girl Hits Boy With Scooty Biker Records Video Goes Viral: इस वीडियो को पीछे चल रही एक बाइक राइडर ने रिकॉर्ड किया है। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 16, 2023 20:28
Share :
girl hits boy from behind with scooty biker records video viral
girl hits boy from behind with scooty biker records video viral

Girl Hits Boy With Scooty Biker Records Video Goes Viral: कई बार सड़क पर हादसे के वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें लेकर बहस छिड़ जाती है। एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की स्कूटी से लड़के को टक्कर मारती नजर आ रही है। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रेड कलर का टॉप पहने स्कूटी चला रही लड़की ब्लू कलर की टीशर्ट पहने लड़के को पीछे से टक्कर मार देती है। इसके बाद लड़का सड़क पर गिर जाता है। इस वीडियो को पीछे चल रही एक बाइक राइडर ने रिकॉर्ड किया है।

मोबाइल चलाते हुए चल रहा था लड़का, पीछे से मारी टक्कर

हालांकि छोटी सी क्लिप को देख लोग कंफ्यूज भी हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि लड़का स्कूटी वाली लड़की के साथ चल रहा था और अचानक स्कूटी बीच में से टूट गई। इसके बाद ये हादसा हुआ। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसा नहीं है। लड़का मोबाइल लेकर सड़क पर चल रहा था और लड़की का बैलेंस खराब होने के बाद वह उससे भिड़ गई।

---विज्ञापन---

हालां​कि गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। लड़के को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई। स्कूटी से टक्कर होने के बाद यह एक कार से भी टकरा गई। लड़का सड़क पर गिरने के बाद उठ खड़ा हुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई कमेंट भी सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘मेरी बेइज्जती हो गई, अब क्या सेलिब्रिटी मानूंगा…’, नाना पाटेकर से थप्पड़ खाने वाले युवक का एक और वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 16, 2023 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें