TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Viral Video: हाथी के सामने नाच रही थी लड़की, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो 

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन जानवर व इंसानों की जुगलबंदी के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक लड़की हाथी के सामने नाच रही है। वीडियो में गजराज महाराज भी झूमते नजर आ रहे हैं। मानों वह उसके नृत्य से प्रसन्न हो रहे हों। इतना ही नहीं बीच-बीच में वह सूंड उठाकर […]

हाथी के सामने डांस करती लड़की
Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन जानवर व इंसानों की जुगलबंदी के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक लड़की हाथी के सामने नाच रही है। वीडियो में गजराज महाराज भी झूमते नजर आ रहे हैं। मानों वह उसके नृत्य से प्रसन्न हो रहे हों। इतना ही नहीं बीच-बीच में वह सूंड उठाकर उसे आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।

1.1 मिलियन लोग देख चुके

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा श्री दुर्गापरमेश्वरी मंदिर, कतील, कर्नाटक। विस्मयकारी। और मुझे लगता है कि टेंपल एलिफेंट हम सभी को नए साल की शुभकामनाएं दे रहा है! अब तक इस वीडियो पर करीब 29.4k लाइक हो चुके हैं। 1.1 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं। इसके अलावा 3 हजार लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं। 500 से अधिक लोगों ने कमेंट किया है। नेटिजन्स गजराज को नमन कर लड़की के सुंदर नृत्य की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में लड़की नाक में नथ, पैरों में पाजेब पहले पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य करती दिख रही है।

नृत्य के साथ फेस एक्सप्रेशन बेहद सुंदर 

वीडियो में लड़की व हाथी के अलावा दो महारथी भी खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। जो हाथी काे नियंत्रित रखे हुए हैं। लड़की अपने नृत्य कला में बेहद निपुण है। नृत्य के साथ उसके फेस के एक्सप्रेशन बेहद सुंदर है। नृत्य के दौरान लड़की के हावभाव को लाेग बेहद पसंद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में कई तरह के लोकनृत्य यक्षगान नृत्य, डोलू कुनिथा नृत्य, नागमण्डला नृत्य, जूडू हैली नृत्य, कृष्ण पारिजात नृत्य, भूता आराधना नृत्य, वीरगासे नृत्य, बैलाटा नृत्य किए जाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---