BJP Programme Obscene Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के कार्यक्रम में मंच पर एक लड़की डांस कर रही है। बॉलीवुड के गाने पर थिरकती लड़की का वीडियो शेयर करके लोग इसे भाजपा के मंच पर हुआ ‘अश्लील’ डांस कह रहे हैं। जिस स्टेज पर लड़की डांस कर रही है, उस पर लगे पोस्टर में PM मोदी, CM योगी समेत भाजपा के बड़े नेताओं की तस्वीर छपी है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सासंद भी शामिल हुए थे।
गाजियाबाद के मोदीनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई थी। इसमें भाजपा के कई नेता शामिल हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में ही एक लड़की स्टेज पर डांस कर रही है और गाना बज रहा है, “छत पर सोया था बहनोई।”
सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के मकसद से शुरू हुई इस यात्रा में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी किया है और BDO से जवाब तलब किया है। नोटिस में लिखा है कि मंच पर अश्लील डांस कराकर कुछ लोगों ने शासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। 2 दिन के भीतर खंड विकास अधिकारी BDO इस मामले में जवाब दें।
गाजियाबाद के मोदीनगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम पर भव्य आयोजन देखिए. pic.twitter.com/gA77DLpo9a
---विज्ञापन---— Shivani Saini (@shivanisaini32) December 31, 2023
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर कटाक्ष भी किए। एक यूजर ने लिखा कि कार्यक्रम में भीड़ नहीं आ रही है तो अश्लील डांस करवाकर भीड़ एकत्रित की जा रही है । एक ने लिखा कि वाह क्या गजब का विकास हो रहा है। एक ने लिखा कि भीड़ जुटाने का पुराना तरीका है, बच्चे भी थिरक रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Wedding Funny Viral Video : पंडित जी बोले- जयमाला पीछे करो; दूल्हे की हरकत पर दुल्हन भी नहीं रोक पाई हंसी
एक यूजर ने लिखा कि विकसित नहीं, विकृत मानसिकता। ऐसे ही लोग पार्टी की लुटिया डुबोते हैं। मंच पर महिलाएं भी हैं। उन्होंने भी इस फूहड़ता को नहीं रोका। एक ने लिखा कि गजब की विकास यात्रा है, जनता का दिल जीत लिया इन्होंने। एक ने लिखा कि देश का विकास तो हो रहा है, लेकिन डांस देखने का मजा नहीं रुकना चाहिए।