---विज्ञापन---

Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे पर अपनी महिला मित्र के साथ घूम आएं राजस्थान के ये 5 अद्भुत शहर

Friendship Day 2023: पूरे विश्व की तरह भारत में भी अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। हर व्यक्ति के जीवन में एक व्यक्ति ऐसा होता है जिससे भले ही उसका खून का रिश्ता ना हो लेकिन उससे आजीवन दिल का रिश्ता जुड़ जाता है। दोस्ती के इस रिश्ते का जश्न आप राजस्थान […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 3, 2023 09:13
Share :
Friendship Day 2023

Friendship Day 2023: पूरे विश्व की तरह भारत में भी अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। हर व्यक्ति के जीवन में एक व्यक्ति ऐसा होता है जिससे भले ही उसका खून का रिश्ता ना हो लेकिन उससे आजीवन दिल का रिश्ता जुड़ जाता है। दोस्ती के इस रिश्ते का जश्न आप राजस्थान में जाकर मना सकते हैं। राजस्थान में ढेरों ऐसी जगहें हैं। जहां आप अपने मित्र के साथ फ्रेंडशिप डे मना सकते हैं। अगर आप वहां घुमने जाते हैं तो वहां की डिशेज और खरीददारी का आनंद ले सकते हैं।

अगर आप फ्रेंडशिप डे पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप अपनी महिला मित्र के साथ राजस्थान में इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यहां इस मरू प्रदेश के ऐसे ही शहरों के बारे में बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

1. जोधपुर


फ्रेंडशिप डे पर आप राजस्थान के जोधपुर जा सकते हैं। दिल्ली से जोधपुर हवाई और रेल सेवा दोनों के जरिए जुड़ा है। अगर आप अपनी महिला मित्र के साथ यहां जाते हैं तो आपको झील, बायोलाॅजिकल पार्क, किले, महल, आदि देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ-साथ आप यहां की स्वादिष्ट डिसेज का भी लाभ उठा सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. उदयपुर

उदयपुर भी राजस्थान के सबसे खुबसूरत शहरों में से एक हैं। इसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है। यहां के खुबसूरत महल और झीले बड़ी आकर्षक है। आप अपनी महिला मित्र के साथ यहां आकर आनंद ले सकते हैं।

3. जैसलमेर


जैसलमेर भी राजस्थान के प्रमुख पर्यटन वाले शहरों में से एक है। यहां की हवेलियां, किले और रेत के धोरे आपकी महिला मित्र को झुमने के लिए मजबूर कर देंगे। इतना ही नहीं अगर आप यहां पर जाते हैं तो आपको राजस्थान की स्वादिष्ट डिसेज का आनंद भी ले सकते हैं।

4. सवाईमाधोपुर

राजस्थान का यह शहर भी अपने किले, महलों और टाइगर सफारी के दुनिया भर में मशहूर हैं। यहां पर आप टाइगर सफारी का आनंद लेने के साथ-साथ 700 साल पुराने किले और महलों को निहार सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर आप अपने महिला मित्र के साथ हैरिटेज केंडल नाइट डिनर का आनंद भी ले सकते हैं।

5. चित्तौड़गढ़


राजस्थान का चित्तौड़गढ़ अपने किले के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आप अपने महिला गैंग के साथ किला और हेरिटेज डिनर का आनंद ले सकते हैं जो आपकी महिला मित्र को रोमाचिंत कर देगा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 03, 2023 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें