---विज्ञापन---

लाल कपड़े से क्यों लिपटी होती देग या देगची, जानिए इसके पीछे की वजह

Food container tied with red cloth: खाने की देग या देगची को क्यों लाल कपड़े से लपेटा जाता हैं। जानिए इसके पीछे का कारण।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Mar 1, 2024 09:52
Share :
Food Container
Food Container

Food container tied with red cloth: आपने कई बार मार्केट में चलते हुए ठेले पर रखी बिरयानी, पुलाव, चाट या कुल्फी की देग या देगची(खाना रखे जाने वाला बड़ा बर्तन) को लाल रंग के कपड़े से ढका देखा होगा, क्या आपने कभी ठहर कर एक बार भी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों है। इन देगचियों को क्यों सिर्फ लाल रंग के कपड़े से ही ढका जाता है। ये यूं ही है, या फिर इसके पीछे कोई वजह छिपी है।

लाल रंग देख कर खाने की ओर आकर्षित होते हैं लोग

इसे लेकर आपको कई तरह के जवाब मिल सकते हैं। लोगों के पास अपने-अपने जवाब हैं। लोगों के इसे लेकर अपने-अपने अदांजे हैं। मगर, जो सबसे संतुष्ट कर देने वाला जवाब है वो है कि लाल रंग का कपड़ा लपेटने से लोग खाने की ओर आकर्षित होते हैं। यही कारण है कि लाल रंग के कपड़े को उन देगचियों पर लपेटा जाता है।

---विज्ञापन---

कई शेफ, रेस्त्रां मालिक का कहना है कि इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि लाल रंग का कपड़े के ऊपर गंदगी नहीं दिखती है, जिसके कारण देगचियों का ढकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

खाने को लग जाती है नजर

पहले के समय में लोग सफर करते समय खाने को कपड़े में खाने को लपेट कर ले जाते थे, ताकि खाने में किसी की नजर ना लगे। आज भी इसलिए ठेले या दुकान पर देग के ऊपर लाल कपड़ा बांधते है ताकि खाना बुरी नजर से बचा रहे।

इसके अलावा कुल्फी और मिल्क शेक के मटके को लपेटने के लिए मोटे टेक्सचर वाला लाल कपड़ा इस्तेमाल किया जाता है और भिगो कर लपेटा जाता है ताकि मटके पर बाहर के टेम्परेचर का ज्यादा असर न पड़े।

मुगलों के शाही अंदाज को दर्शाता है लाल कपड़ा

कहा जाता है कि मुगल काल में लाल रंग के दस्तरखान पर खाना परोसा जाता था। ये मुगलों के शाही अंदाज को दर्शाता था। यही कारण है कि आज भी मुगलों के उस शाही अंदाज को अपनाया जाता है, ताकि लोगों को लगे कि देग के अंदर रखा खाना शाही और लजीज है।

लाल कपड़े लपेटने से लगता है कि देग भरी है

कई लोगों का मानना है कि लाल कपड़े के लपेटने से लोग समझते हैं कि देग भरी है। वहीं अगर कपड़ा ना लपेटा जाए तो लोगों को लगता है कि खाना खत्म हो चुका है, देग खाली है।

वहीं कई लोगों का मानना है कि इसके पीछे का कारण ये भी हो सकता है कि देग अगर कहीं से दब जाए या खराब हो जाए तो कपड़ा ढक देने वो दिखेगा नहीं।

 

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Mar 01, 2024 09:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें