FIFA World Cup 2022: कल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच है। रविवार छुट्टी का दिन होने के चलते लोग इसे देखने की तैयारियां कर रहे हैं। बार, रेस्टारेंट, मॉल आदि जगह-जगह इसे देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसी कड़ी में ओडिशा में रेत पर एक कलाकार ने गुडलक संदेश बनाया है।
Odisha | Sand artist Sudarsan Pattnaik created a sand art with 'Good Luck' message for the final match of FIFA World Cup, in Puri.
---विज्ञापन---The final match to be held tomorrow between France & Argentina. pic.twitter.com/eUwCfSS1tL
— ANI (@ANI) December 17, 2022
---विज्ञापन---
इसे बनाने वाले कलाकार का नाम सुदर्शन पटनायक है। उसने पुरी में समुद्र किनारे इस संदेश को रेत पर बनाकर उसमें रंग किया है। इसमें अर्जेंटीना के प्लेयर लियोनेल मेस्सी और फ्रांस के एमबाप्पे का फाेटो बनाया गया है। बीच में फुटबॉल व फीफा का कप रखा है।
इससे पहले पश्चिमी बंगाल के नवाबगंज में एक प्रशंसक ने अपने घर को अपनी पसंदीदा टीम अर्जेंटीना के झंडे के कलर का कर लिया था। इस घर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में घर की दीवार, रसोई, छत हर जगह अर्जेंटीना के झंडे का कलर आसमानी व सफेद करवा लिया है। मीडिया से बात करते हुए मकान मालिक ने कहा था कि, मैं मेसी को अपना भाई मानता हूं। माराडोना को देखने के बाद मैं उनका प्रशंसक बन गया था। मेरे घर की हर चीज अर्जेंटीना के रंग में रंगी हुई है।