---विज्ञापन---

अय्याश डॉक्टर, महिला मरीजों से रेप कर खींचता था अश्लील तस्वीरें, धमकी देता- मुंह खोला तो वायरल कर दूंगा

डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान होता है, लेकिन इस दुनिया में एक डॉक्टर ऐसा भी है, जिसने बेशर्मी की हदें ही पार कर दीं और पकड़े जाने पर उसे अपने किए का कोई पछतावा भी नहीं है। विरोध करने पर वह महिलाओं को जान से मारने, उनका गला काटने, बदनाम करने की धमकी देता था। […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 13, 2023 16:12
Share :
Doctor Tom Plimmer
Doctor Tom Plimmer

डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान होता है, लेकिन इस दुनिया में एक डॉक्टर ऐसा भी है, जिसने बेशर्मी की हदें ही पार कर दीं और पकड़े जाने पर उसे अपने किए का कोई पछतावा भी नहीं है। विरोध करने पर वह महिलाओं को जान से मारने, उनका गला काटने, बदनाम करने की धमकी देता था। इस डॉक्टर का नाम है टॉम प्लिमर, जो 40 साल का है और स्वीडन का रहने वाला है। वह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट रहा है। उस पर 6 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary 25 किलो वजन घटाते ही कितनी खूबसूरत दिखने लगीं, ये है सीक्रेट डाइट

---विज्ञापन---

संबंध बनाने के लिए मां की बीमारी का बहाना बनाता

पीड़ितों में उसकी सहकर्मी भी शामिल है, जिसने डॉक्टर के खिलाफ जांच कर रहे मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल को बताया कि उसने उसे अपने वीकली सेक्स सेशन में शामिल होने के लिए मजबूर किया और रिलैक्स करने के बहाने उससे संबंध बनाए। उसने डेटिंग साइटों पर 2 महिलाओं को सर्जरी के बुलाया और उनके साथ संबंध भी बनाए। इतना ही नहीं, वह संबंध बनाने के लिए दूसरी महिला मरीजों को झूठ बोल देता था कि उसकी मां बीमार है, इसलिए वह अभी उन्हें अटेंड नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें: Google Maps ने कराया गजब कांड; बीवी कर रही थी झोल, क्या हुआ जब पति के सामने खुल गई पोल

---विज्ञापन---

मर्जी के बिना सहकर्मी को अश्लील वीडियो दिखाई

पीड़िताओं ने डॉक्टर पर अश्लील तस्वीरें भेजने के भी आरोप लगाए। एक महिला मरीज ने जब उसकी हरकतों का विरोध किया तो उसने धमकी दी कि गला काट दूंगा और अश्लील तस्वीरें वायरल करके बदनाम कर दूंगा। डॉक्टर की हरकतों का शिकार बनी पीड़िता सहकर्मी ने बताया कि उसने उसकी मर्जी के बिना उसे किसी महिला के साथ संबंध बनाते हुए अपनी वीडियो दिखाई। जनरल मेडिकल काउंसिल की ओर से मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल के समक्ष मार्क मोनाघन ने मामला पेश किया।

यह भी पढ़ें: कौन हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस साइंटिस्ट, 18 फीट लंबे अजगर का ऑपरेशन किया तो चौंक गए लोग

पैंट खुली रखता और अश्लील फ्लर्ट करता रहता था

पीड़िता सहकर्मी ने ट्रिब्यूनल को बताया कि वह मौका मिलते ही उसे छूने और चूमने की कोशिश करता था। मना करने के बाद भी वह अपनी पैंट खुली रखता था और फ्लर्ट करता रहता था। असुरक्षित महसूस करने का पता होते हुए भी वह अपने पद का दुरुपयोग करता रहा। उसने साल 2019 शुरू होने से पहले डेटिंग ऐप पर मिली एक महिला को मिलने के लिए बुलाया और 3 जनवरी को अपने कंसल्टेंसी रूम में उसके साथ संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें: Watch Video: ग्लेन मैक्ग्रा के घर में निकला अजगर, पोछे से पकड़कर निकाला बाहर

महिला मरीजों को प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेजता था

वहीं ट्रिब्यूनल के समक्ष डॉक्टर प्लिमर ने अपनी अश्लील हरकतों को स्वीकार किया, लेकिन उसने यह भी कहा कि वह सब कुछ सामने वालों की सहमति से करता था। दूसरी ओर, पीड़िताओं का कहना है कि वे बदनामी के डर से आगे नहीं आती थीं। एक महिला, जिससे वह 2021 में डेटिंग साइट पर भी मिला था, ने दावा किया कि वह उसे अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेजता था। एक अन्य महिला ने आरोप लगाया है कि उसने उसका गला काटने की धमकी दी है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 13, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें