Beggar Viral Video : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो में लोगों को असल सच्चाई सामने आती है तो कुछ वीडियो चौंकाने वाले होते हैं। चौराहे पर या रेड सिग्नल पर आपने लोगों को भीख मांगते देखा ही होगा। भीख मांगने वालों में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और कुछ दिव्यांग भी शामिल होते हैं। दिव्यांग बनकर भीख मांग रहे एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बैसाखी के सहारे एक कार के पास पहुंचा और कार सवार से भीख मांगने लगा। कार सवार ने 500 रुपये देने की बात कही लेकिन इससे पहले उसने एक शर्त रख दी। शख्स की शर्त सुनकर भीख मांगने वाला लड़का झेंप गया लेकिन कुछ ही देर बाद वह तैयार भी हो गया।
दोनों पैरों पर दौड़ने लगा शख्स
दरअसल, कार चालक ने शर्त रखी थी कि बिना बैसाखी के सहारे दोनों पैरों पर दौड़ना है। पैसों का लालच मिलते ही शख्स एक्टिव हो गया और वह अपनी बैसाखी को किनारे रखकर दौड़ने लगा। इस पर कार चालक ने पूछा कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है? भीख मांगने वाले लड़के ने कहा कि मैं टैटू बनाता हूं लेकिन मेरे पापा मशीन लेकर चले गए हैं।
पैसों के लालच में सच बताया लंगड़ा भिखारी बनके महीने का 2.5 lakh कमाते है जो देश के 80% लोगो से भी जादा है 🫢 pic.twitter.com/7eiTQNkpWV
---विज्ञापन---— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) March 2, 2025
क्यों ऐसे भीख मांगता है शख्स?
कार चालक ने शख्स से यह भी पूछा कि तू ही नहीं बल्कि तेरी बहन भी इसी तरह अपाहिज बनकर भीख मांगती है, ऐसा क्यों करते हो? इस पर लड़के ने जवाब दिया कि लोग भीख नहीं देते हैं, कहते हैं कि ये बड़ा है। इसलिए मुझे इस तरह भीख मांगनी पड़ती है। कार चालक ने लड़के को नौकरी पर रखने का ऑफर दिया था लेकिन वह नहीं माना।
यह भी पढ़ें : शॉकिंग! तीसरे विश्व युद्ध से लेकर दुनिया के अंत तक, बाबा वेंगा की 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियां
कार चालक ने अंत में कहा कि मैंने तेरा टाइम बर्बाद किया है तो तुझे पैसे तो दूंगा लेकिन 500 नहीं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर किस तरह लोगों को बेवकूफ बनाकर भीख मांगी जा रही है। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अब भीख ना देने की अपील कर रहे हैं।