Students Sue Government Ending Exam 90 Seconds Before: परीक्षा के वक्त कई बार ऐसा होता है कि समय खत्म होने के बाद भी बच्चे पेपर लिखने की जिद या अपील करते दिखाई देते हैं। कुछ टीचर कुछ मिनट की मोहलत दे भी देते हैं लेकिन जब एक परीक्षा के दौरान उसका उल्टा हुआ तो छात्रों ने मुकदमा दर्ज करवा दिया। दरअसल छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान समय खत्म होने के 90 सेकंड पहले ही उनका पेपर ले लिया गया।
दक्षिण कोरिया में एक परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसका नाम सुनेउंग है। जिस दिन यह परीक्षा आयोजित होती है, उस दिन कर्फ्यू जैसा माहौल रहता है। परीक्षा के दिन बैंक बंद रहते हैं, दुकान पर ताले लग जाते हैं, निर्माण कार्य और यहां तक विमानों की आवाजाही भी रुक जाती है। सड़क पर सिर्फ छात्र दिखाई देते हैं। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि दक्षिण कोरिया में इस परीक्षा को कितना महत्वपूर्ण माना जाता है।
39 छात्रों ने दर्ज किया मुकदमा
कॉलेज स्कोलास्टिक एबिलिटी टेस्ट यानी सीएसएटी या सी-सैट को कोरियाई भाषा में सुनेउंग कहा जाता है। साल 2023 में हुई इस परीक्षा के नतीजे 8 दिसंबर को जारी किए गए। हालांकि लगभग 39 छात्रों ने मुकदमा किया है कि राजधानी सियोल में एक परीक्षा के दौरान वक्त से पहले ही घंटी बज गई थी। छात्रों ने शिक्षक से इसको लेकर शिकायत भी की थी लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
South Korea: Students file lawsuit over teacher ending exam early https://t.co/hDf46VutZS
---विज्ञापन---— BBC News (World) (@BBCWorld) December 20, 2023
A group of students in South Korea are suing the government after their gruelling college admissions exam was ended 90 seconds ahead of schedule. pic.twitter.com/nEe3nwrBSA
— The Project (@theprojecttv) December 21, 2023
सख्त हिदायत के साथ फिर दिया गया पेपर
हालांकि जब शिक्षकों को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने दोबारा परीक्षा शुरू होने पर डेढ़ मिनट पहले पेपर दे दिया लेकिन सख्त हिदायत दी कि पहले से लिखे गए उत्तर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा, नए उत्तर लिखे जा सकते हैं। इस पर छात्रों ने कहा कि वह पहले जल्दी पेपर लिए जाने से बेहद परेशान हो गए थे, इसलिए उनकी आगे की परीक्षा खराब हो गई। इतना ही नहीं, कई छात्र तो निराश होकर परीक्षा छोड़कर ही जा चुके थे।
मुकदमा दर्ज कर छात्रों ने कहा कि सभी छात्रों को 20 मिलियन वॉन ($15,400; £12,000 , लगभग 12 लाख रुपये) दिए जाएं। ऐसे में एक छात्र के हिस्से में लगभग 13 लाख रुपये आएंगे और अगर सभी 39 छात्रों को मुआवजा मिला तो यह रकम लगभग 5 करोड़ तक पहुंच जाएगी। छात्र यह रकम एक साल तक दोबारा परीक्षा देने के लिए पढ़ाई की लागत बता रहे हैं। बता दें कि सुनेउंग परीक्षा आठ घंटे की होती है, इसमें एक के बाद एक पेपर की परीक्षा लगातार चलती है।