---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

वेलेंटाइन डे पर Ex ने भेजे 100 पिज्जा, डिलीवरी मिलते ही पूर्व प्रेमी को लगा झटका

Shock to Ex on Valentine's Day : वैलेंटाइन डे के दिन एक लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने का एक अजीब तरीका खोज निकाला। लड़की की करतूत सुनकर लोग इसे बस एक ड्रामा कह रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 16, 2025 15:27

Shock to Ex on Valentine’s Day : 14 फरवरी को प्रेमी जोड़ों ने वेलेंटाइन डे मनाया। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से प्रेम का इजहार करते हैं लेकिन एक लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए इसी दिन को चुना। लड़की ने अपने प्रेमी को वेलेंटाइन डे के दिन ऐसा झटका दिया, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। सोशल मीडिया पर इस लड़की की कहानी खूब वायरल हो रही है।

24 साल की आयुषी रावत ने 100 पिज्जा ऑर्डर किया और इसके लिए उसने कैश-ऑन-डिलीवरी का विकल्प चुना और इसे अपने पूर्व प्रेमी (यश संघवी) के पते पर भेज दिया। यह मामला तब चर्चा का विषय बना जब एक शख्स के दरवाजे पर 100 पिज्जा बॉक्स डिलीवर किए जाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

---विज्ञापन---

अब लोग लड़की इस हरकत को लेकर कन्फ्यूज हो गये हैं। लोगों का कहना है कि ये कोई ब्रेकअप का बदला था या पब्लिसिटी स्टंट। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने महिला की हरकत की आलोचना की है तो वहीं कुछ यूजर्स का मानना ​​है कि यह पब्लिसिटी स्टंट था।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये बकवास है। अगर लड़की ने अपने नंबर से ऑर्डर किया होगा तो वह बस यह कह सकता है कि उसका ऑर्डर नहीं है और लड़की इसके लिए मुसीबत में पड़ जाएगी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि एक दो बार मना करता कि मेरा नहीं है, न कैंसिल होता तो अपने दोस्तों को भी बुला लेता और जबरदस्त पार्टी करता।

यह भी पढ़ें : हर दिन फ्लाइट से ऑफिस आती-जाती है ये ‘मां’, हजारों रुपये करती खर्च

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ और सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और इससे अधिक कुछ भी नहीं। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह के स्टंट से लोग पॉपुलर होने का तरीका खोजते हैं। एक ने लिखा कि लड़का साफ मना कर सकता है कि ये सब मेरा नहीं है। इसके बाद तो लड़की का दांव उल्टा पड़ सकता था।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 16, 2025 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें