Election Commission of India : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग पर देश के कई दुर्गम क्षेत्रों में शांतिपूर्वक और आसानी से मतदान कराने की चुनौती है। देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पहुंचना बेहद कठिन और चुनौती भरा है लेकिन चुनाव की टीम ऐसे इलाकों में भी पहुंच रही है ।
जम्मू-कश्मीर के एक क्षेत्र में चुनाव के लिए अधिकारियों को करीब दस किमी तक पैदल चलना पड़ा। खराब मौसम में नदी पार कर वह पोलिंग स्टेशन तक पहुंचे। चुनाव आयोग की तरफ से इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पोलिंग पार्टी के लोग नदी पार कर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।
वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि समर्पण की अविश्वसनीय यात्रा देखें। 50-पद्दर/नागसेनी एसी, किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर में एक मतदान केंद्र है। मतदान दल के लोगों के वहां तक पहुंचने के लिए बारिश के बीच नदी पार करनी पड़ी और दस किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।
Watch the incredible journey of dedication as this polling party treks 10 kilometers on foot, crossing river amid rainfall, to reach a Polling Station in 50-Paddar/Nagseni AC, Kishtwar, J&K ✨🙌#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #Elections2024#LokSabhaElection2024 @ceo_UTJK pic.twitter.com/m75TV0JAdr
---विज्ञापन---— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 21, 2024
सोशल मीडिया पर लोगों के तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ का कहना है कि ये मतदान के प्रति चुनाव आयोग की गंभीरता को दिखाता है तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि ये शर्म की बात है कि आजादी के इतने दिन बाद भी दस किमी पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंचना पड़ रहा है।
एक ने लिखा कि उनकी निष्ठा के लिए एक सैल्यूट तो बनता है। एक अन्य ने लिखा कि क्षमा करें मैं इसकी सराहना नहीं कर रहा। आप विज्ञापन पर 100 करोड़ खर्च कर रहे हैं, क्या आप हेलीकॉप्टर किराये पर नहीं ले सकते या भारतीय वायु सेना की मदद नहीं ले सकते थे। ऐसे आप अपने कमचारियों को परेशान कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में पहुंच के लिए सरकार क्या कर रही है?