---विज्ञापन---

Viral Video: दादी पर चढ़ा Animal का फीवर, सिर पर चाय से भरा कप रखकर किया ऐसा डांस; देखते रह गए लोग

Dadi Jamal Kudu Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला सिर पर चाय से भरा कप रखकर डांस कर रही है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 14, 2024 22:36
Share :
elderly woman jamal kudu dance viral video
बुजुर्ग महिला ने जमाल कुडू गाने पर किया धांसू डांस, वीडियो हो रहा वायरल (फोटो- इंस्टाग्राम)

Dadi Jamal Kudu Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला सिर पर चाय का कप रखकर बॉबी देओल स्टॉरर मूवी ‘एनिमल’ के गाने ‘जमाल कुडू’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दादी जमाल कुडू सॉन्ग के डांस स्टेप्स पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सिद्धेश बोबाड़ी ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला रसोई में चाय बनाने के बाद एक कप को अपने सिर पर रख लेती हैं। उसके बाद वे गाने पर डांस करती नजर आती हैं। घर में बैठे लोग आश्चर्य से दादी को देख रहे हैं।

12.6 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो

वायरल वीडियो को अब तक तीन लाख 72 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को चार हफ्ते पहले यानी पिछले महीने शेयर किया गया था, जिसके बाद से इसे अब तक 12.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस पर यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। एक यूजर ने कहा – यह जमाल कुडू पर सबसे अच्छा वीडियो है। दूसरे यूजर ने कहा- बहुत खूब। एक अन्य यूजर ने कहा कि यदि हम इस रवैये के साथ जीएं तो जीवन का उद्देश्य प्राप्त हो जाता है।

‘कप खाली था’

एक यूजर ने तो कप में चाय भरे रहने को लेकर संदेह व्यक्त किया है। उसने कहा कि पहले रियल था। बाद में कप बदल गया। मतलब खाली है। इस पर वीडियो को शेयर करने वाले बोबाड़ी ने कहा कि शायद आपने रील ध्यान से नहीं देखा। कप पूरा भरा हुआ है। इसमें से स्टीम भी आ रही है। देखो वापिस।

यह भी पढ़ें:  

Video : ‘घूंघट नहीं खोलूंगी, जेठ बैठे हैं…’, राज्यपाल के सामने बोली महिला, छूट गई लोगों की हंसी

बर्फ बन चुके तालाब में क्यों कूद पड़ी महिला पुलिसकर्मी? जमकर हो रही तारीफ; देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 14, 2024 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें