Video of Drunk Man Viral: शराब के नशे में इंसान हकीकत की दुनिया से दूर हो जाता है, वह ऊटपटांग हरकतें करने लगता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स, एक कुत्ते को परेशान कर रहा था तभी एक गाय आई और शख्स का सारा नशा उतार दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, एक कुत्ते को पकड़ कर उसके साथ शरारत कर रहा है। कुत्ते के मुंह को पकड़कर दबा रहा है। कुत्ते ने छूटने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह नहीं भाग पाया तभी एक गाय आई और शख्स पर हमला कर दिया।
शख्स पर गाय ने अचानक हमला कर दिया, शख्स को अपने बचाव का भी वक्त नहीं मिला। गाय ने शख्स को उठाकर वहीं पटक दिया। इससे भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि शख्स शराब के नशे में थे। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
देखिए वीडियो
Instant Karma Kinda kalesh
pic.twitter.com/wf2nCvaogR---विज्ञापन---— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 23, 2024
एक ने लिखा कि दो पेग लेने के बाद बड़ा उस्ताद बन रहा था, गौमाता ने अक्ल ठिकाने लगा दिया। एक ने लिखा कि गाय ने एक झटके में सारा नशा उतार दिया। एक अन्य ने लिखा कि इंसान से बढ़िया तो जानवर है जिसको दर्द का अंदाजा तो है ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : मिल गया जहन्नुम का पता, मेट्रो से जाने में होगी आसानी!
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लोग वीडियो बना रहे हैं ये नहीं कि जानवर की मदद करें। एक ने लिखा कि इंसान से तो जानवर भले हैं जो खड़े होकर जुल्म का तमाशा नहीं देखते बल्कि तुरंत एक्शन लेते हैं। एक ने लिखा कि इसको ऐसा सबक मिला है कि वो कभी किसी जानवर को हाथ नहीं लगाएगा।
वीडियो को @gharkekalesh नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है, इसे वीडियो को लगभग दो लाख लोग देख चुके हैं।