Chennai Viral Video: चेन्नई में एक विदेशी युवक ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि शख्स नशे में था और वह किसी बात को लेकर नाराज हो गया। इसके बाद वह बीच सड़क पर ही कपड़े निकालकर हंगामा करने लगा। इतना ही नहीं, शख्स राहगीरों को दांत भी काट रहा था। किसी तरह पुलिस ने उसे काबू में किया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शराब के नशे में विदेशी शख्स का हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार, नशे की हालत में विदेशी नागरिक चेन्नई के रोयापेट्टा इलाके में हंगामा करने लगा। इतना ही नहीं उसने वहां से गुजर रहे लोगों को दांत से काटने की कोशिश की। कुछ लोग आगे आए और उसको कंट्रोल में लेने की कोशिश लेकिन वह उग्र हो गया। इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। नशे में धुत्त विदेशी शख्स ने अपनी टी-शर्ट उतार दी और इधर-उधर भागने लगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने नशे में धुत विदेशी को काबू किया और उसे लेकर पुलिस स्टेशन गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस विदेशी नागरिक के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।
This happened in Chennai..
A foreign National reportedly in an inebriated state, running around trying to bite commuters.. pic.twitter.com/wT2Y5B0HIy---विज्ञापन---— Pramod Madhav (@PramodMadhav6) April 2, 2024
हालांकि घटना कुछ महीने पहले हुई थी लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा हैं। शख्स अमेरिका का रहने वाला है, जिसका नाम अलेक्जेंडर सिल्वा है और घटना से करीब दो महीने पहले चेन्नई आया था और एक होटल में रुका था। वह सौर ऊर्जा इकाई में असेंबलर और इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करता था लेकिन एक दिन उसने शराब के नशे में लोगों पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : नमाज बीच में छोड़ मौलाना की करने लगा मसाज, वीडियो देख बताएं ये सही है क्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी सिल्वा के खिलाफ दुर्व्यवहार, सरकारी कर्मचारियों को उनके कर्तव्य का पालन करने से रोकने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया। हालांकि उसे जमानत मिल गई और उसे रिहा कर दिया गया।