---विज्ञापन---

72 घंटे छोड़िए, एलन मस्क को चाहिए 80 घंटे काम करने वाले कर्मचारी; करना चाहेंगे अप्लाई?

DOGE Elon Musk : एलन मस्क के विभाग ने वैकेंसी निकाली है, आवेदन करने वाले को हफ्ते में 80 घंटे तक काम करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए ।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 16, 2024 12:24
Share :

DOGE Elon Musk : एक तरफ भारत में हफ्ते में 72 घंटे काम करने पर बहस चल रही है तो वहीं दूसरी तरह X के CEO एलन मस्क का सरकारी विभाग (DOGE) भर्ती कर रहा है। टेस्ला के सीईओ विवेक रामास्वामी के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने DOGE का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है। अब इस विभाग में भर्ती निकाली गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी गई जानकारी को सुनकर लोग हैरान हैं।

Department of Government Efficiency (DOGE) के सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर लिखा गया है कि हम सुपर हाई-आईक्यू छोटे-सरकारी क्रांतिकारियों की तलाश कर रहे हैं, जो प्रति सप्ताह 80 घंटे से अधिक काम करने के लिए तैयार हों।

---विज्ञापन---

पोस्ट में यह भी लिखा हुआ है कि हम उन हजारों अमेरिकियों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने DOGE में हमारी मदद करने में रुचि व्यक्त की है। हमें सुपर हाई-आईक्यू वाले ऐसे लोगों की जरूरत है जो अनावश्यक लागत-कटौती पर प्रति सप्ताह 80+ घंटे काम करने को तैयार हों। यदि वह आप हैं तो अपने सीवी को भेजें। टॉप 1% CV की समीक्षा खुद एलन मस्क और टेस्ला के CEO विवेक खुद करेंगे।


एलन मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि “वास्तव में, यह थकाऊ काम होगा, बहुत सारे दुश्मन बनेंगे और पारिश्रमिक शून्य होगा। यह कितना बढ़िया सौदा है!” वहीं रामास्वामी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि यह उन कई सरकारी नौकरशाहों के विपरीत है जो बहुत कम या कोई काम नहीं करते, लोगों को केवल वही बताते हैं जो वे सुनना चाहते हैं, और जितना मूल्य वे बनाते हैं उससे अधिक पैसा कमाते हैं।”

यह भी पढ़ें : जब नातिन के हॉस्टल में पहुंची नानी, कमरे का नजारा खिल उठा चेहरा; दिल को छू लेगा ये वीडियो

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि DOGE की जिम्मेदारी संभालने के बदले में उन्हें और रामास्वामी को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि इस विभाग का गठन “अतिरिक्त विनियमन को कम करने” और “बेकार खर्चों में कटौती करने” के लिए किया गया। उन्होंने आगे कहा कि एलन मस्क और विवेक रामास्वामी के प्रयासों से अमेरिकियों का जीवन बेहतर होगा, दोनों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 16, 2024 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें